विराट कोहली के BCCI के फैमिली रूल की आलोचना के बाद अनुष्का शर्मा का क्रिप्टिक पोस्ट, बोलीं- लोगों के दिमाग में...

विराट कोहली के बीसीसीआई के फैमिली रूल की आलोचना करने के बाद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अनुष्का शर्मा का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर अक्सर कम एक्टिव रहने वालीं अनुष्का शर्मा ने हाल ही में एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दूसरों की धारणाओं में मौजूद हमारे अपने कई वर्जन के बारे में बात की है. इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने इस बात पर विचार किया कि जिस खुद को हम पहचानते हैं, उसके बारे में हमारे सामने आने वाले अलग अलग व्यक्ति के मन में अलग अलग सोच है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि अनुष्का शर्मा का यह पोस्ट विराट कोहली के BCCI के विदेशी दौरों परिवार को साथ ले जाने, साथ में ट्रैवल करने और नेट प्रैक्टिस तक के लिए कड़े नियम की आलोचना करने के बाद आया है. 

इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए गए क्रिप्टिक पोस्ट में अनुष्का ने लिखा, "आपको जानने वाले हर व्यक्ति के मन में आपका एक अलग रूप मौजूद है. आप जिस व्यक्ति को 'खुद' समझते हैं, वह सिर्फ आपके लिए ही मौजूद है और आप भी नहीं जानते कि वह कौन है." आगे उन्होंने बताया कि हर बातचीत दूसरों के मन में खुद का एक नया रूप बनाती है, उन्होंने कहा कि हम परिवार के सदस्यों, सहकर्मियों और दोस्तों के सामने अलग-अलग तरीके से पेश आते हैं. उनके पोस्ट ने इस बात पर जोर दिया कि जबकि दूसरों की धारणाओं के ज़रिए हमारे अनगिनत रूप मौजूद हैं, हमारी मूल पहचान हमारे लिए भी कुछ हद तक मायावी बनी हुई है.

अनुष्का शर्मा का ये पोस्ट उनके पति और क्रिकेटर विराट कोहली ने बंगलौर में एक इंटरव्यू के दौरान सार्वजनिक रूप से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा अंतरराष्ट्रीय दौरों के दौरान क्रिकेटरों के लिए परिवार के साथ समय बिताने पर लगाए गए नए प्रतिबंधों के बारे में निराशा व्यक्त करने के बाद आया है. उनका मानना है कि ऐसे फैसले लेने वाले लोगों को दूर रखना चाहिए. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट में विराट ने तनावपूर्ण कॉम्पिटिशन के दौरान परिवार के साथ रहने के महत्व के बारे में बात करते हुए कहा, "लोगों को यह समझाना बहुत मुश्किल है कि जब भी आपकी बाहरी जिंदगी में कुछ गंभीर हो रहा हो, तो अपने परिवार के पास वापस आना कितना जरुरी होता है." उन्होंने इस बात पर निराशा व्यक्त की कि खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य में परिवारों के महत्व के बारे में समझ की कमी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nagpur Violence CCTV Video: कोई चला रहा था पत्थर तो कोई तोड़ रहा था गाड़ी...हिंसा का CCTV |Aurangzeb