अनुष्का शर्मा काफी समय से फिल्मों में भले ही न नजर आई हों, लेकिन वे सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ टच में रहती हैं. अनुष्का शर्मा के हर एक पोस्ट पर उनके चाहने वाले जमकर प्यार बरसाते हैं. अनुष्का शर्मा आए दिन अपने फैन्स के लिए खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती हैं. इसी क्रम में एक्ट्रेस ने एक बार फिर तस्वीरों की एक सीरीज को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया है, जिस पर फैन्स प्यार की बारिश कर रहे हैं. इन फोटोज में अनुष्का हमेशा की तरह बहुत ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं.
अनुष्का शर्मा अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में मेकअप करवाती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों की खास बात यह है कि एक्ट्रेस की हर फोटो थोड़ी ब्लर है. फोटोज में अनुष्का को मेकअप करवाने के दौरान काफी खुश और एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है. इन्हें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में हिंदी में 'वाइब' लिखा है. कुछ ही देर में एक्ट्रेस की पोस्ट को लाखों की संख्या में लाइक्स आ गए हैं. वहीं कमेंट्स की मानों पोस्ट पर बौछार हो गई है.
सोशल मीडिया यूजर्स के एक से बढ़कर एक कमेंट पोस्ट पर देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने एक्ट्रेस की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "फायर लग रही हो आप". तो एक ने लिखा है, "खूबसूरती की मिसाल हैं आप". वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा लंबे समय के बाद अब फिर से शानदार कमबैक करने को तैयार हैं. अनुष्का फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोग्राफी है.
ये भी देखें: VIDEO: मलाइका अरोड़ा ने मिस इंडिया 2022 इवेंट में रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा