सचिन तेंदुलकर और दिनेश कार्तिक के साथ अनुष्का शर्मा की फ्लाइट में तस्वीर वायरल

India vs Pakistan World Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान विश्व कप 2023 मैच से पहले क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के साथ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की फोटो वायरल.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
India vs Pakistan World Cup 2023: सचिन तेंदुलकर, दिनेश कार्तिक और अनुष्का शर्मा की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

India vs Pakistan World Cup 2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान विश्व कप 2023 मैच से पहले क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के साथ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह तस्वीर फ्लाइट के दौरान ली गई है, जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. वहीं आज होने वाले मैच में क्या होगा इसे लेकर कमेंट सेक्शन में खुलकर अपने दिल की बात लिख रहे हैं.

फोटो की बात करें तो अनुष्का शर्मा बलैक आउटफिट में तो वहीं सचिन तेंदुलकर शर्ट और पैंट में दिख रहे हैं जबकि दिनेश कार्तिक हुडी और पैंट में नजर आ रहे हैं. इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए दिनेश कार्तिक ने लिखा, "35,000 फीट पर रॉयल्टी. टीम इंडिया को आज के लिए शुभकामनाएं! #INDvPAK #InFlight #Ahmedabad."

गौरतलब है कि बीते दिनों अनुष्का शर्मा की दूसरी प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आई थीं. हालांकि कपल ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. लेकिन अनुष्का शर्मा का कई मैच में ना नजर आना चर्चा का विषय बन गया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा स्पोर्ट्स बायोपिक चकदा एक्सप्रेस में दिखाई देंगी, जो बेटी वामिका के जन्म के बाद उनका पहला प्रोजेक्ट है. यह फिल्म क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है. हालांकि नेटफ्लिक्स सीरीज कला में उन्होंने बेहतरीन कैमियो जरुर किया था. 

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza पर चल रही खास डील..जो रोक देगी इजरायल-हमास की महाजंग !