अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी के उन 21 दिनों का सच आया सामने, एक्ट्रेस ने बताया क्या थी मजबूर

2020 में लॉकडाउन के दौरान, इस कपल को एक साथ अच्छा क्वालिटी टाइम मिला. वे अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने डेली रुटीन की झलकियां फैन्स को दिखाते रहते थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अनुष्का शर्मा ने बताया शादी के शुरुआती दिनों में कैसे होती थी मुलाकात
नई दिल्ली:

2017 में दिसंबर की एक शाम एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने इटली में अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर सभी को खुश कर दिया. ये तस्वीरें देख फैन्स जितने खुश थे उतने ही एक्साइटेड और हैरान भी थे. क्योंकि इस शादी को काफी सीक्रेटली प्लान किया था. अनुष्का और विराट अब अपने बच्चों वामिका और अकाय के साथ लंदन में रहते हैं. उन्होंने कई मौकों पर एक साथ क्वालिटी टाइम निकालने के लिए अपनी प्रोफेशनल कमिटमेंट को बैलेंस करने के बारे में खुलकर बात की है.

अनुष्का और विराट बहुत अलग-अलग दुनिया से आते हैं. उनके बिजी शेड्यूल ने शुरू में एक साथ समय बिताना चैलेंजिंग बना दिया था. वोग के साथ 2020 के एक इंटरव्यू में, एनएच 10 एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि अपनी शादी के पहले छह महीनों के दौरान, वे केवल 21 दिन एक साथ बिता पाए थे. उन्होंने आगे बताया कि एक-दूसरे से मिलने के लिए यहां से वहां आया करते थे ये वेकेशन जैसा कुछ नहीं था. क्योंकि उनमें से एक हमेशा काम की कमिटमेंट्स के चलते बिजी रहता था.

अनुष्का ने कहा, "जब मैं विराट से मिलने जाती हूं या जब वह मुझसे मिलने आते हैं तो लोग मान लेते हैं कि यह छुट्टी है, लेकिन ऐसा नहीं है. दोनों में से एक हमेशा काम कर रहा होता है." एक्ट्रेस ने कहा कि कभी-कभी, एक-दूसरे के पास जाने का मतलब बस "एक साथ खाना" होता है.

अनुष्का ने यह भी कहा, "असल में हमारी शादी के पहले छह महीनों के दौरान, हमने 21 दिन एक साथ बिताए. हां मैंने हिसाब लगाया. इसलिए जब मैं विदेश में उनसे मिलने जाती थी तो साथ में एक बार खाना खाने के लिए जाना. यह हमारे लिए कीमती समय होता था."

उसी इंटरव्यू में विराट कोहली ने अपनी पत्नी के साथ अपने बॉन्ड पर बात की. उन्होंने शेयर किया, "हम हर दिन एक-दूसरे से प्यार करते हुए जीते हैं. हमारा रिश्ता हमेशा प्यार और सिर्फ प्यार के बारे में रहा है. हमें ऐसा लगता है कि हम एक-दूसरे को कुछ सालों से नहीं, बल्कि सदियों से जानते हैं." 

Advertisement

2020 में लॉकडाउन के दौरान, इस कपल को एक साथ अच्छा क्वालिटी टाइम मिला. वे अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने डेली रुटीन की झलकियां फैन्स को दिखाते रहते थे. काम के मामले में अगर बात करें तो अनुष्का शर्मा को आखिरी बार 2018 में रिलीज हुई फिल्म जीरो में देखा गया था, जिसमें कैटरीना कैफ और सुपरस्टार शाहरुख खान उनके साथ थे. दूसरी ओर विराट कोहली आने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं, जो 22 नवंबर से शुरू होने वाली है.

Featured Video Of The Day
Arbaeen Walk 2025: Gaza के लिए उठी आवाज, Palestine के हालात की झलक, करबला से NDTV ग्राउंड रिपोर्ट