World Cup 2023: IND vs AUS मैच के लिए बेटी वामिका संग अहमदाबाद पहुंची अनुष्का शर्मा! वायरल हुआ वीडियो

World Cup 2023 Final: अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह वामिका कोहली के साथ नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
अनुष्का शर्मा और वामिका कोहली पहुंचीं अहमदाबाद

IND vs AUS World Cup 2023 Final Match: अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के चलते सुर्खियों में हैं. जहां हाल ही में इंडिया वर्सेज न्यूजीलैंड मैच के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस का बेबी बंप साफ दिख रहा था. वहीं अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अहमदाबाद वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच, जो इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहा है. इसके लिए वह पहुंचते हुए नजर आ रही हैं. वहीं उनके साथ बेटी वामिका कोहली भी नजर आ रही हैं. 

एक फैन पेज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में प्राइवेट प्लेन से पहले वामिका कोहली और फिर वाइट सूट में अनुष्का शर्मा निकलते हुए नजर आ रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, अनुष्का शर्मा अहमदाबाद फाइनल मैच के लिए वामिका के साथ पहुंच गई है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि यह वीडियो नया है या पुराना इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. 

Advertisement

बता दें, 19 नवंबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला होने वाला है. वहीं इस बार वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी किसके नाम होगी. इसे लेकर क्रिकेट फैंस ही नहीं पूरे इंडिया के बीच एक्साइटमेंट बना हुआ है, जिसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल मीम्स और ट्रैंड्स देखकर लगाया जा सकता है.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Waqf Amendment Act | Murshidabad Violence | Bihar | Durgesh Pathak | CBI