IND vs AUS के बीच वायरल हुआ अनुष्का शर्मा का फोटो, नीतेश कुमार रेड्डी की फैमिली के साथ दिए पोज

IND vs AUS 4th Test से एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें अनुष्का शर्मा के साथ नीतेश कुमार रेड्डी की फैमिली पोज देती दिख रही हैं. वहीं बैकग्राउंड में जल्द मां बनने जा रहीं अथिया शेट्टी भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनुष्का शर्मा की नीतेश कुमार रेड्डी की फैमिली के साथ वायरल हुई फोटो
नई दिल्ली:

अनुष्का शर्मा फिल्मी दुनिया से दूर हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी कम एक्टिव नजर आती हैं, जिसके चलते फैंस को उनकी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो मुश्किल से मिल पाते हैं. लेकिन 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए मेलबर्न पहुंची अनुष्का शर्मा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) से हैं. खास बात यह है कि वह वायरल तस्वीरों में भारतीय क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी के परिवार के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं.इतना ही नहीं बैकग्राउंड में जल्द ही मां बनने वाली अथिया शेट्टी को भी देखा जा सकता है. 

27 दिसंबर को क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी के पिता ने MCG के अंदर ली गई तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, जिसमें अनुष्का सफेद टॉप, डेनिम पैंट और काले फ्लैट्स में अपने बालों को खुला रखे हुए नजर आ रही हैं. जबकि कलाई पर हेयर टाई बांधी हुई है. नीतीश के पिता ने इस शानदार फोटो को कैप्शन दिया, "एक प्यारा पल", जिसके बाद एक दिल-आंख वाला इमोजी बनाया. 

ऑस्ट्रेलिया में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के साथ उनके बच्चे वामिका और अकाय भी हैं. कपल ने अपनी 7वीं शादी की सालगिरह वहीं मनाई थी, जिसकी कुछ तस्वीरें भी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए शेयर की थीं. इतना ही नहीं मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले, विराट और अनुष्का को क्रिसमस पर मेलबर्न में एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए भी देखा गया था. उन्होंने मेलबर्न के एक कैफ़े में क्रिसमस के नाश्ते का भरपूर आनंद लिया, जिसकी तस्वीरें कुछ ही समय में वायरल हो गईं थीं. 

Advertisement

गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में (IND vs AUS 4th Test) नीतीश कुमार रेड्डी ने इतिहास रच दिया है. वह इस सीरीज में 8 सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में किसी मेहमान बल्लेबाज द्वारा संयुक्त रूप से सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump की Hamas के साथ सीक्रेट डील! क्यों हो रही है गुप्त बातचीत? | Israel Hamas War | America