प्रेग्नेंट हैं अनुष्का शर्मा! विराट कोहली संग करेंगी दूसरे बच्चे का स्वागत?

रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दूसरे बच्चे के पेरेंट्स बनने वाले हैं, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर शुरु हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अनुष्का शर्मा हैं प्रेग्नेंट!
नई दिल्ली:

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अभी तक अपनी बेटी वामिका कोहली का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है. लेकिन अब खबरें हैं कि कपल दूसरे बच्चे के पेरेंट्स बनने वाले हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस का बधाइयों का सिलसिला शुरु हो गया है. हालांकि विराट कोहली या अनुष्का शर्मा ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है. हिंदु्स्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कपल अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. वहीं अनुष्का शर्मा संभवतः दूसरे ट्राइमेस्टर में हैं.

दरअसल, एक सूत्र का कहना है, ''अनुष्का अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. पिछली बार की तरह, वे बाद में ऑफिशियली दुनिया के साथ न्यूज शेयर करेंगे. दोनों की एक बेटी वामिका है, जिसका जन्म जनवरी 2021 में हुआ था. गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा कोहली के साथ मैच में हिस्सा लेते हुए यात्रा नहीं कर रही हैं. इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इस जोड़े को हाल ही में मुंबई के एक मैटरनिटी क्लिनिक के बाहर देखा गया था. लेकिन उन्होंने जल्द ही एक घोषणा करने के वादे के साथ पैपराज़ी से उनकी तस्वीरें पोस्ट न करने का अनुरोध किया.

बता दें, साल 2017 में इटली में दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के बंधन में बंधे थे. वहीं साल 2021 में दोनों बेटी वामिका कोहली के पेरेंट्स बनें. हालांकि अब तक कपल ने बेटी का चेहरा पैपराजी की नजरों से दूर रखा है. वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्मी दुनिया से दूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपकमिंग फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग पूरी की है. 

Featured Video Of The Day
Adani Group | करण अदाणी से सुनिए 'विकसित भारत' का प्लान! | Indian Economy | NDTV India