बेटी वामिका कोहली संग आइसक्रीम डेट पर निकलीं अनुष्का शर्मा, न्यू यॉर्क से वीडियो हुआ वायरल

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच न्यू यॉर्क से अनुष्का शर्मा का बेटी वामिका कोहली के साथ आइस्क्रीम डेट का वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनुष्का शर्मा औऱ वामिका कोहली की आइस्क्रीम डेट की वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

अनुष्का शर्मा इन दिनों न्यू यॉर्क में हैं, जो कि क्रिकेटर पति विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सपोर्ट करती हुई नजर आ रही हैं. उन्हें भारत के मैचों में अक्सर स्पॉट किया गया है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा के विषय रहते हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेटी वामिका कोहली के साथ आइस्क्रीम डेट पर निकलीं हैं. क्यूट वीडियो को देखकर फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं और खूब प्यार लुटा रहे हैं. 

वीडियो एक्ट्रेस की बचपन की दोस्त नैमिशा मूर्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें अनुष्का को कैजुअल आउटफिट में देखा जा सकता है और आईस्क्रीम पार्लर की तरफ वह जाती हुई नजर आ रही हैं. वहीं सीढियों पर चढ़ते हुए उनके साथ बेटी वामिका भी नजर आ रही हैं, जिसकी झलक देखने को मिलती हैं.

इससे पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें विराट कोहली के साथ न्यू यॉर्क की सड़कों पर अनुष्का शर्मा को घूमते हुए देखा गया था, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था. दोनों कैजुअल आउटफिट में नजर आए थे. वहीं अन्य वीडियो में अनुष्का औऱ विराट को बेटी वामिका का हाथ पकड़े होटल में एंट्री करते हुए देखा गया था, जिसका वीडियो फैंस को काफी पसंद आया था. 

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्डकप 2024 चल रहा है, जिसमें हाल ही में पाकिस्तान औऱ भारत के बीच हुए मैच ने सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का गुस्सा करते हुए वीडियो भी सामने आया था.  

Advertisement

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की