अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली संग लिए थे सात फेरे, अब हल्दी सेरेमनी की अनसीन वीडियो वायरल

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को 7 साल पूरे हो गए हैं. इनकी शादी की फोटोज आज भी वायरल होती रहती हैं. अब हल्दी की वीडियो सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विराट कोहली की हल्दी सेरेमनी की अनसीन वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं. दोनों हमेशा एक-दूसरे का ख्याल रखते हुए नजर आते हैं. ये कपल अब दो बच्चों के पेरेंट्स भी बन चुके हैं. विराट और अनुष्का की शादी साल 2017 में हुई थी. शादी को 7 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी इस कपल की शादी की फोटोज और वीडियो वायरल होते रहते हैं. विराट कोहली की हल्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनकी फैमिली के लोग उनके साथ नजर आ रहे हैं.

विराट की हल्दी की वीडियो वायरल

हल्दी के वीडियो में विराट कोहली सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं. उनके साथ पूरी फैमिली भी है और सभी बहुत खुश नजर आ रहे हैं. विराट ने अपनी हल्दी में पीला कुर्ता -पजामा पहना था और गले में लाल कलर का दुपट्टा लिया हुआ था. जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे हैं.

फैंस ने किए ढेर सारे कमेंट

एक फैन ने लिखा- विराट कह रहे होंगे- मम्मी हेयर पर हल्दी मत लगाओ.  वहीं एक ने लिखा- कोच साहब को किस ने नोटिस किया. एक ने लिखा- उनके बच्चों के हल्दी के दिन आने वाले हैं, तुम अब डाल रहे हो वीडियो. एक ने लिखा- घरवाले लव मैरिज के लिए मान गए. एक ने लिखा- कितना प्यार पल है.

बता दें विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी. विराट और अनुष्का की शादी में फैमिली और कुछ खास लोग ही शामिल हुए थे. इटली से आने के बाद इन्होंने मुंबई में रिसेप्शन होस्ट किया था. जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए थे. विराट और अनुष्का साल 2021 में पहली बार पेरेंट्स बने थे. अनुष्का ने बेटी वामिका को जन्म दिया था. उसके बाद दूसरा बार बेटे अकाय को 2024 में जन्म दिया था. अनुष्का और विराट अपने दोनों बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखते हैं.

Featured Video Of The Day
Murshidabad में आज Babri Masjid की नींव रखेंगे Humayun Kabir, UP में भी अलर्ट | Bengal | Ayodhya
Topics mentioned in this article