भारत की शानदार जीत के बाद उत्साहित हुईं अनुष्का शर्मा, जीत का ऐसे मनाया जश्न  

भारत और इंग्लैंड के बीच हुआ टेस्ट मैच काफी शानदार रहा. भारत ने इंग्लैंड को 151 रनों से मात दी. भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 272 रनों का टारगेट दिया था. जबकि पूरी इंग्लैंड टीम 120 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन आया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारत की जीत के बाद अनुष्का शर्मा ने ऐसे किया सेलीब्रेशन
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अनुष्का शर्मा ने मनाया जश्न
  • भारत ने दर्ज की शानदार जीत
  • इंग्लैंड में हैं अनुष्का शर्मा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारत और इंग्लैंड के बीच हुआ टेस्ट मैच काफी शानदार रहा. भारत ने इंग्लैंड को 151 रनों से मात दी. भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 272 रनों का टारगेट दिया था. जबकि पूरी इंग्लैंड टीम 120 रनों पर ऑल आउट हो गई. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी भारत की इस शानदार जीत से काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ ही अनुष्का शर्मा ने मैच के स्क्रीन शॉट्स अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं. एक्ट्रेस का उत्साह उनकी शेयर की गई स्टोरी में साफ देखा जा सकता है. 

भारत की जीत का अनुष्का शर्मा ने ऐसे मनाया जश्न
अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें से पहली तस्वीर मैच के दौरान की है. दूसरी तस्वीर में भारतीय क्रिकेटर नजर आ रहे हैं. वहीं तीसरी तस्वीर में भारतीय क्रिकेट टीम जीत का जश्न मनाती दिखाई दे रही है. इन स्क्रीन शॉर्ट्स को शेयर करने के साथ ही अनुष्का लिखती हैं, 'क्या जीत है क्या टीम है.' 

इंग्लैंड में है अनुष्का 
बता दें की अनुष्का शर्मा इस समय इंग्लैंड में हैं. जहां से उन्होंने अपनी कई तस्वीरें पहले भी साझा की थीं. वे विराट और अन्य  प्लेयर्स की फैमिली के साथ घूमती हुई भी नजर आईं थी साथ ही उन्होंने अपने नए हेयर कट का नया लुक भी इंग्लैंड से शेयर किया था.  

Advertisement

एमी जैक्सन ने भी शेयर की विराट की तस्वीर
एमी जैक्सन इस समय इंग्लैंड में हैं और भारत की इस शानदार जीत के बाद उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मैदान में चल रहे मैच का वीडियो शेयर किया है साथ ही विराट कोहली की तस्वीर भी साझा की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Dhaba Controversy: तजम्मुल की पैंट उतरवाने वाला Swami Yashvir NDTV के सवालों पर बौखलाया
Topics mentioned in this article