अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने हाल ही में बिटिया को जन्म दिया है, जिसकी जानकारी विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट द्वारा दी है. विराट कोहली ने पोस्ट करते हुए लिखा, हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हूं. अनुष्का (Anushka Sharma Daughter) और हमारी बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं और हमारा यह सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला."
विराट कोहली (Virat Kohli) ने आगे लिखा, "हम यह जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी." विराट कोहली के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. युजवेंद्र चहल की बीवी धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने कमेंट करते हुए लिखा, "शुभकामनाएं." तो वहीं, रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) लिखा, ं"ओह माई गोड, बधाई."