विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की स्टार जोड़ी एक बार फिर अपने फैंस के सामने है. स्टार कपल को एक नए विज्ञापन में साथ में देखा जा रहा है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी दुबई ट्रिप की एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में अनुष्का और विराट कुछ रोमांटिक पल भी देखे जा रहे हैं. कपल को साथ में डांस पार्टी करते भी देखा जा रहा है. तीन मिनट से लंबे इस एड वीडियो में कपल कई चीजें करता नजर आ रहा है. इसमें वो कभी पूल में मजा लेते दिख रहा है तो कभी साथ में लंच का लुत्फ उठा रहा है. इस वीडियो का अंत दुबई में शादी के प्रपोजल सीन पर हो रहा है. क्लिप में अनुष्का को फ्रेंच भाषा में विराट से बात कर रही हैं. स्टार क्रिकेटर ने भी इसका मजाकिया अंदाज में जवाब दिया है. स्टार कपल के वीडियो को देख उनके फैंस उन्हें एक साथ स्क्रीन पर देखना चाहते हैं..
फिर साथ दिखें अनुष्का-विराट
इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर अनुष्का शर्मा ने लिखा है, 'खूबसूरत पलों से लेकर समुद्र तट पर बिताए गये एक-एक क्षण तक, विराट और मैं दुबई में हमारी सबसे यादगार छुट्टियों की झलकियां साझा करेंगे, दुबई एक ऐसा टूरिस्ट प्लेस है जो हमारे दिल के बहुत करीब है, दुबई हमें हमेशा आश्चर्यचकित करता रहता है और हर यात्रा ने हमें हमारे सबसे यादगार पलों में से कुछ दिए हैं, क्या आपके पास नेक्स्ट हॉलिडे के लिए सरप्राइज देने के लिए कोई खास है? इस पोस्ट पर अब स्टार कपल के फैंस प्यार लुटा रहे हैं.
फैंस चाहते हैं स्टार कपल का कमबैक
इस पोस्ट पर एक फैन ने लिखा है, 'आप दोनों इतने परफेक्ट क्यों हैं? दूसरे यूजर ने लिखा है, कितना रोमांटिक कपल है, यह दोनों में प्राकृतिक रूप है'. तीसरे यूजर ने लिखा है, सबसे रोमांटिक जोड़ी'. कई फैंस ने लिखा है कि वह विराट और अनुष्का को एक फिल्म में साथ में देखना चाहते हैं, कब होगा इनका कमबैक'. बता दें, अनुष्का शर्मा को लंबे अरसे से बॉलीवुड में नहीं देखा गया है. अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 में इटली में विराट से शादी रचाई थी और इस शादी से कपल को 11 जनवरी 2021 में एक बेटी वामिका हुई थी. इसके बाद 15 फरवरी 2024 में अनु्ष्का ने बेटे अकाय को जन्म दिया था.