दिल्ली की सर्दी में छोले-भठूरे और शाही पनीर का लुत्फ ले रही हैं अनुष्का शर्मा, फोटो देख मुंह में आ जाएगा पानी

दिल्ली की सर्दी में अनुष्का शर्मा शहर के जायकेदार व्यंजनों का जायका ले रही हैं. उन्होंने छोले भठूरे और शाही पनीर तथा परांठे की फोटो शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्ली की सर्दी में छोले भठूरे का लुत्फ ले रही हैं अनुष्का शर्मा
नई दिल्ली:

दिल्ली की हड्डियां जमा देने वाली इस सर्दी का कोई तोड़ नहीं है. लेकिन कुछ दिल्ली के ऐसे लोकल खाने हैं जो दिल्ली की सर्दी में जादुई असर करते हैं. ऐसा ही कुछ दिल्ली के छोले-भठूरे और शाही पनीर और परांठों के बारे में भी है. जो एक बार इन्हें चख ले, फिर इनके जादू से कैसे बच सकता है. ऐसा ही बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के बारे में है. इन दिनों वह दिल्ली के इन शानदार व्यंजनों का लुत्फ ले रही हैं. अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर छोले भठूरे और शाही पनीन परांठों की फोटो शेयर की है. जिसे देखकर किसे के भी मुंह में पानी आ जाएगा. 

अनुष्का शर्मा की पहली फोटो में में छोले भठूरे शेयर किए हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में शाही पनीर और परांठा दिखाया है. इस तरह उनकी यह फोटो खूब पसंद की जा रही हैं. वैस भी दिल्ली के इन जायकों के तो कहने ही क्या. 

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. दोनों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आ रही हैं. लेकिन अब अनुष्का शर्मा ने इशारा कर दिया है कि विराट कोहली के साथ वह उनकी होम सिटी आई हुई हैं. वैसे भी अनुष्का शर्मा अपनी अगली फिल्म में क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध