6 महीने की हुई वामिका तो अनुष्का शर्मा ने किया सेलिब्रेट, शेयर कीं बेटी की खूबसूरत Photos

बेटी वामिका के 6 महीने पूरे कर लेने पर अनुष्का शर्मा ने कुछ तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अनुष्का शर्मा ने शेयर कीं बेटी वामिका की तस्वीरें
नई दिल्ली:

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका 6 महीने की हो गई हैं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इन तस्वीरों में विराट कोहली भी नजर आ रहे हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुष्का ने अपनी बेटी के लिए एक प्यार भरा नोट भी लिखा है. अनुष्का शर्मा का यह पोस्ट उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है और वे इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. अनुष्का शर्मा ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

अनुष्का शर्मा ने शेयर कीं बेटी की तस्वीरें

अनुष्का शर्मा ने एक के बाद एक कई तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें उनकी बेटी की झलक देखने को मिली है. हालांकि किसी भी तस्वीर में वामिका का चेहरा पूरा नहीं दिख रहा है. अनुष्का ने बेटी के 6 महीने पूरे कर लेने पर कुल 4 तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में अनुष्का किसी गार्डन में लेटी हुई हैं और उनके ऊपर वामिका हैं. वे वामिका को हाथ से इशारा कर कुछ दिखा रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में विराट अपनी बेटी को गोद में उठाए दिख रहे हैं. तीसरी फोटो में वामिका के नन्हे पैर नजर आ रहे हैं, जबकि चौथी फोटो में सेलिब्रेशन का केक दिख रहा है.

Advertisement

अनुष्का का प्यार भरा नोट

अनुष्का ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, “उसकी एक मुस्कान हमारी पूरी दुनिया को बदल सकती है! जिस प्यार के साथ आप हमें देखती हैं, उम्मीद करती हूं कि हम दोनों उस प्यार पर खरे उतरे. हम तीनों को 6 महीने की शुभकामनाएं”. फैन्स अनुष्का शर्मा की इस पोस्ट पर जमकर पर लुटा रहे हैं. अब तक इस पर 20 लाख से भी ज्यदा लाइक्स आ गए हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का-मुक्की में घायल सांसदों Pratap Sarangi और Mukesh Rajput को अस्पताल से छुट्टी