Anushka Sharma ने दिया था '3 इडियट्स' के लिए ऑडिशन, वायरल हुआ पुराना Video

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का यह पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) उन सितारों में से हैं, जो किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. अब उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म '3 इडियट्स' (3 Idiots) की ऑडिशन देती नजर आ रही हैं. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma 3 Idiots Audition) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस का एक डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं, जिस फिल्म में ग्रेसी सिंह ने बोला था.

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वो काफी यंग दिख रही हैं. उन्होंने इस दौरान ग्रीन टॉप पहना हुआ है. अनुष्का शर्मा के इस वीडियो पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि ऑडिशन देने के बाद भी '3 इडियट्स' (3 Idiots) में अनुष्का का सेलेक्शन नहीं हुआ था. हालांकि, 5 साल बाद राजकुमार हिरानी ने फिल्म 'पीके' में अनुष्का को आमिर खान के अपोजिट कास्ट किया. फिल्म में एक्ट्रेस ने एक जर्नलिस्ट की भूमिका निभाई थी.

बता दें कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) संग साल 2017 में शादी रचाई. एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आखिरी फिल्म शाहरुख खान स्टारर जीरो थी. इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी नजर आई थीं. हाल ही में उनके प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'बुलबुल' थी. यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इससे पहले अनुष्का शर्मा द्वारा प्रोड्यूस की गई वेब सीरीज 'पाताल लोक' रिलीज हुई थी, जिसने धमाल मचाकर रख दिया था.

Featured Video Of The Day
Bullet Train: जल्द समुद्री सुरंग में दौड़ेगी High Speed Train, Ashwini Vaishnaw ने क्या कहा...