अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने एयरपोर्ट पर कायम की कुछ ऐसी मिसाल, शोभा डे का यूं आया रिएक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा  (Anushka Sharma) और इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) को बेटी वामिका (Vamika) के साथ हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) बेटी को गोद में लिये एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा  (Anushka Sharma) और इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) को बेटी वामिका (Vamika) के साथ हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों की एयरपोर्ट से एक खूबसूरत फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) बेटी वामिका को गोद में लिये नजर आ रही हैं वहीं विराट कोहली हाथों में सामान लिये नजर आ रहे हैं. अनुष्का  (Anushka Sharma) और विराट की यह खूबसूरत फोटो शोभा डे ने  अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.

शोभा डे (Shobha De) ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है. शोभा में ने लिखा सुपरस्टार माता-पिता होने के बावजूद के आम लोगों की तरह व्यवहार करते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा. माइनस नेनीज़ और किसी भी तरह की स्पेशल सिक्योरिटी. एक अच्छा उदाहरण सेट किया है. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने. 

Advertisement

वायरल हो रही फोटो में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं. अनुष्का ने येलो कार्डिगन और ब्लू जींस पहने दिख रही थीं साथ में उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स पहना हुआ था. साथ ही अनुष्का (Anushka Sharma) ने चेहरे को मास्क से ढका हुआ था. और बेटी को गोद में लिये नजर आ रहीं थी बल्कि उनका पूरा ध्यान अपनी बेटी के तरफ ही था. वहीं विराट कोहली के हाथ में बेबी कैरियर और चार बैग्स नजर आ रहे थे. दोनों की यह फोटो फैन्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. बता दें कि अनुष्का शर्मा ने बीते 11 जनवरी को बेटी वामिका को जन्म दिया था. इससे पहले भी विराट और अनुष्का बेटी संग तस्वीरें शेयर कर चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का-मुक्की में घायल सांसदों Pratap Sarangi और Mukesh Rajput को अस्पताल से छुट्टी