विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma and Virat Kohli) बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं, जिनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं. इसी बीच फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात करते हुए कहा, "मैंने अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी की है. मैंने अपने विश्वासपात्र से शादी की है. मैंने ऐसे व्यक्ति से शादी की है, जिसे मैं सिर्फ इसलिए बहुत प्यार करती हूं क्योंकि वह एक इंसान है. जब हम साथ होते हैं, तो दुनिया का अस्तित्व खत्म हो जाता है." इसके अलावा एक्ट्रेस ने विराट के फील्ड के बिहेवियर को लेकर फैली सोच को स्पष्ट करते हुए क्रिकेटर को शांत आदमी बताया.
एक्ट्रेस ने कहा, "हमारी शादी के पहले छह महीनों के दौरान, हमने 21 या 22 दिन एक साथ बिताए... हम मुंबई में शायद ही कभी एक साथ रहे हों. वास्तव में, घर पर मौजूद कर्मचारी जब भी हमें घर पर एक साथ देखते हैं, तो बहुत खुश होते हैं."
बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 2013 में डेटिंग शुरू की थी. जबकि कथित तौर पर 2016 में कपल का ब्रेकअप भी हुआ. हालांकि 2017 में दोनों शादी की खबर ने फैंस को चौंका दिया. कपल ने इटली में शादी की थी. जबकि 2021 में कपल की बेटी वामिका कोहली का जन्म हुआ. इसके बाद 2024 में दोनों बेटे अकाय कोहली के पेरेंट्स बने.
वर्कफ्रंट की बात करें तो 2018 में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म जीरो में अनुष्का शर्मा आखिरी बार नजर आईं थीं. हालांकि कला में एक्ट्रेस का एक कैमियो देखने को मिला था.