अनुष्का शर्मा और विराट कोहली में हुई 'बैट बैलेंस' की टक्कर, Video में देखें किसने मारी बाजी

भरतीय कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैय

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

भरतीय कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत लेती है. अभी कोई मैच ना होने की स्थिति में विराट अपनी फैमली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. वहीं अब अनुष्का और विराट का एक वीडियो सामने आया है जहां अनुष्का अपने पति विराट कोहली को बैट बैलेंस का चैलेंट देती नजर आ रही हैं. दोनों का यह कमबाइन वीडियो है.
जहां दोनों ही बैट को बैलेंस करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों का यह वीडियो फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

अनुष्का शर्मा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में वे विराट कोहली से मुकाबला करती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों ही स्टार्स अपने उंगली पर बैट को बैलेंस को बखूबी बैलेंस कर रहे हैं. अनुष्का शर्मा इस चैलेंज को लेकर काफी कॉन्फीडेंट नजर आ रही हैं और विराट को कड़ी टक्कर देती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में विराट अपने फोन को अपडेट करते हुए भी नजर आते हैं साथ ही कहते हैं- "चलो अब तुम्हारी बारी, अब तुम भी करके दिखाओ." वीडियो को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस लिखती हैं- "मैंने विराट के साथ टकाटक बैट बैलेंस करके खूब मजा किया. अब आप भी अपना टैलेंट दिखाइए." 

Advertisement
Advertisement

बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी फैंस को काफी पसंद है. इस वीडियो को शेयर किए कुछ ही देर हुई है और अब तक इस वीडियो को 2.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैंस और सेलेब्स दोनों की कपल की तरीफ करते थक नहीं रहे हैं. अनुष्का और विराट की शादी साल 2017 में हुई जिसक बाद से दोनों ही स्टार्स आए दिनों लाइमलाइट में बने रहते हैं, इसी साल जनवरी में एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया जिसका नाम वामिका है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी