अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. वहीं उन्होंने निर्माता की जिम्मेदारी भी ली हुई है. हालांकि वह काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं. जबकि उनका एक फिल्म में कैमियो काफी चर्चा में रहा था. 1 मई 1988 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जन्मी अनुष्का बेंगलुरु में पली बढ़ी हैं. उनके पिता एक सेना अधिकारी थे. लेकिन अनुष्का ने अपना करियर एक्टिंग की दुनिया में बनाया, जिसकी शुरुआत मॉडलिंग से की. वहीं धीरे धीरे कदम बढ़ाकर बॉलीवुड में कदम रखा और फैंस के बीच छा गईं. हालांकि फिल्मों में उन्हें देखने के लिए फैंस काफी बेताब रहते हैं. पर क्रिकेटर पति विराट कोहली को चीयर करते हुए उनकी तस्वीरें फैंस की तारीफें पा लेती हैं.
अनुष्का ने यशराज फिल्म्स की "रब ने बना दी जोड़ी" से 2008 में बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसमें उनकी जोड़ी शाहरुख खान के साथ थी. इस फिल्म में उनकी सादगी और एक्टिंग ने ऑडियंस का दिल जीत लिया.
इसके बाद, "बैंड बाजा बारात" (2010) में उनकी भूमिका इतनी पसंद आई कि वह उभरता सितारा बन गईं. अनुष्का ने रोमांटिक, ड्रामा, और थ्रिलर जैसी अलग अलग फिल्मों में अपनी एक्टिंग से प्रतिभा को साबित किया.
उनकी "एनएच10", "सुल्तान", "जीरो", और "परी" जैसी कुछ फिल्में हैं, जिनमें उन्होंने न केवल एक्टिंग किया बल्कि कुछ का निर्माण भी किया.
अनुष्का ने अपने भाई कार्नेश शर्मा के साथ मिलकर "क्लीन स्लेट फिल्म्स" नामक प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की है, जिसके बैनर तले उन्होंने "एनएच10", "फिल्लौरी", और "परी" जैसी अनूठी कहानियों वाली फिल्में बनाईं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो अनुष्का शर्मा ने 2017 में भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली से इटली में शादी की थी.
यह एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें कुछ खास दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे. हालांकि मुंबई और दिल्ली में कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन दिया था.
कपल की बेटी वामिका कोहली का जन्म 2021 में और बेटा अकाय कोहली 2024 में हुआ, जिन्हें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली लाइमलाइट से दूर रखते हैं.
अनुष्का शर्मा आखिरी बार शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ जीरो में नजर आई थीं.
हालांकि उन्होंने चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग कर रखी है, जो उनकी कमबैक फिल्म होगी. हालांकि अभी इस फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है.
अनुष्का को फिल्मफेयर, आईफा, और अन्य कई सम्मान प्राप्त हुए हैं. वह फोर्ब्स इंडिया की सेलेब्रिटी 100 और फोर्ब्स एशिया की 30 अंडर 30 सूची में भी शामिल हो चुकी हैं.