डायरेक्टर ने अपने हाथ से लिखी 900 पन्नों की स्क्रिप्ट, NETFLIX से मिला ऐसा धोखा कि बन गया जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द

डायरेक्टर ने बताया कि कैसे नेटफ्लिक्स ने उन्हें भुला दिया. उन्होंने आगे कहा, "यह एक नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट होना था और उन्होंने मुझे नजरअंदाज कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अनुराग कश्यप को नेटफ्लिक्स ने किया इग्नोर!
नई दिल्ली:

अनुराग कश्यप फिल्म इंडस्ट्री की परेशानियों और समस्याओं को हाइलाइट करने से जरा भी परहेज नहीं करते. फिल्म मेकर अपने पूरे करियर में सभी अहम मुद्दों पर खुलकर बात करने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में गैंग्स ऑफ वासेपुर के डायरेक्टर ने बताया कि कैसे वह मेक्सिमम सिटी पर  निर्देशक ने बताया कि कैसे वह मैक्सिमम सिटी पर बेस्ड एक फिल्म बनाना चाहते थे लेकिन ये अटक गई.

अनुराग कश्यप ने खुलासा किया कि उन्होंने मैक्सिमम सिटी पर अपनी इस फिल्म की 900 पन्नों की स्क्रिप्ट कुछ हाथ से लिखी थी और इसे करने में उन्हें डेढ़ साल से ज्यादा समय लगा. हालांकि उन्हें नेटफ्लिक्स टीम से अब तक कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला है. कश्यप ने कहा, "मैंने मैक्सिमम सिटी पर डेढ़ साल से ज्यादा समय लगाया था. मैं अपनी कहानियां खुद लिखता हूं. मैंने 900 पन्ने खुद लिखे. इसलिए जब आप किसी प्रोजेक्ट में इतनी मेहनत करते हैं और दूसरों के लिए यह बस एक... जैसे आप इसे पैसों से नहीं आंक सकते. कोई अपनी नौकरी बचाने के लिए इसे किनारे कर देता है और आपको भूल जाता है... यह आपको तोड़ देता है."

अनुराग कश्यप ने बताया कि कैसे नेटफ्लिक्स ने उन्हें भुला दिया. उन्होंने आगे कहा, "यह एक नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट होना था और उन्होंने मुझे नजरअंदाज कर दिया. उन्होंने मेरे पास आकर यह कहने की भी हिम्मत नहीं की कि 'हमें एक समस्या आ रही है. क्या हम इसे हल कर सकते हैं?' या यहां तक कि 'हम इसे नहीं कर रहे हैं'. उनमें हिम्मत नहीं थी. मुझे नहीं पता कि वे इसे वापस ला पाएंगे या नहीं. एक पूरी स्ट्रेटिजी है. मुझे यह समझ नहीं आ रही."

Advertisement

अनुराग कश्यप का दावा, टेड सारंडोस भारत को नहीं जानते थे

अनुराग ने इस बात पर जोर दिया कि नेटफ्लिक्स इंडिया टीम का यह व्यवहार उन्हें सबसे ज्यादा गुस्सा दिलाता है. उन्होंने कहा कि यह उनके सालों के इमोश्नल इन्वेस्टमेंट का नतीजा है लेकिन उन्होंने ना कहना जरूरी नहीं समझा. फिल्म मेकर ने आगे कहा कि यही वजह है कि वह बीमार पड़ गए.

Advertisement

नेटफ्लिक्स के सह-सीईओ टेड सारंडोस के लिए अपने सोशल मीडिया पोस्ट का जिक्र करते हुए कश्यप ने दावा किया कि वह भारत को समझते ही नहीं हैं. "मैंने टेड सारंडोस के बारे में लिखा था. वह भारत को नहीं समझते. भारत का ऑफिस उन्हें जो बताता है, वे उस बकवास पर यकीन कर लेते हैं. वे ठीक वही कर रहे हैं जो घटिया टेलीविजन भारत के साथ कर रहा था और वे इसके लिए पैसे वसूल रहे हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि देश में उनकी अहमियत क्यों कम होती जा रही है."

Advertisement

वर्कफ्रंट पर बात करें तो अनुराग कश्यप हाल ही में स्टोलन से जुड़े थे. उनके पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं जिनमें कैनेडी, निसानची और बॉबी देओल के साथ एक फिल्म शामिल है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mukhtar Ansari का Sharp Shooter Shahrukh Pathan एनकाउंटर में किया ढेर, जनाजे में उमड़े हजारों लोग