ये भी गई... अनुराग कश्यप ने शेयर की बेटी आलिया के कन्यादान की तस्वीरें, एक्स वाइफ के साथ रस्में निभाते आए नजर

अनुराग कश्यप और उनकी एक्स वाइफ आरती बजाज ने बेटी आलिया कश्यप और शेन ग्रेइगोरे की शादी की रस्में निभाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनुराग कश्यप ने एक्स वाइफ के साथ निभाई बेटी की शादी की रस्में
नई दिल्ली:

फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने बेटी आलिया कश्यप की लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड शेन ग्रेइगोरे के साथ शादी की ढेर सारी नई तस्वीरें शेयर की हैं. अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट में आलिया कश्यप की मां और डायरेक्टर की एक्स वाइफ फिल्म एडिटर आरती बजाज भी नजर आईं. तस्वीरों में अनुराग और आरती बजाज शादी की रस्में और कन्यादान करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं न्यूली मैरिड कपल और उनके पेरेंट्स खुश नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को अनुराग कश्यप ने मजेदार कैप्शन दिया है, जो कि तेजी से वायरल हो रहा है. 

अनुराग कश्यप ने कैप्शन में इन तस्वीरों के साथ लिखा, ये भी गई, शेन मेरे सिली उसका ख्याल रखना और मैं अपने जिद्दी सेल्फ में वापस आ जाउंगा. शुक्रिया आरती बजाज और रिया धवन इसे खूबसूरत बनाने के लिए. आने के लिए शुक्रिया. 

इसके अलावा अनुराग कश्यप ने एक और पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह खुद और डायरेक्टर इम्तियाज अली और फिल्म मेकर विक्रमादित्य मोटवानी के साथ नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, मेरे दो ताकत के पिलर. 

गौरतलब है कि आलिया कश्यप और शेन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं थीं, जिसके साथ कपल ने कैप्शन में लिखा, "अभी और हमेशा के लिए." वहीं वेडिंग रिसेप्शन की बात करें तो नागा चैतन्य, शोभिता धुलिपाला, अभिषेक बच्चन, उनके भतीजे अगस्त्य नंदा, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और बॉबी देओल शामिल होते नजर आए थे. 

Featured Video Of The Day
Mumbai में Gateway of India से Elephanta जा रही बोट पानी में डूबी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी | Breaking