अनुराग कश्यप ने किया आमिर खान-किरण राव की लापता लेडीज का रिव्यू, जानें क्या कहा

किरण राव की लापता लेडीज का रिव्यू करते हुए अनुराग कश्यप ने एक पोस्ट शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अनुराग कश्यप ने किया लापता लेडीज का रिव्यू
नई दिल्ली:

किरण राव की लापता लेडीज का बॉक्स ऑफिस पर धमाल बरकरार है. जहां दर्शक फिल्म को खूब प्यार दे रहे हैं तो वहीं सेलेब्स तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. फिल्म को एक्टर से लेकर डायरेक्शन की तारीफ सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच गैंग्स ऑफ वासेपुर के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने किरण राव की तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. इतना ही नहीं उन्होंने साउथ की फिल्मों का भी रिव्यू दिया है. 

डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर लिखा, " किरण राव ने कितनी ईमानदार, मजेदार, सुंदर फिल्म बनाई है. वह इतनी सूक्ष्मता के साथ बहुत कुछ कहती है, लेकिन उससे भी अधिक, इतनी भावपूर्ण फिल्म, एक अविश्वसनीय प्रेम कहानी, सच्चाई के साथ सुंदर कहानी, हर दस मिनट में ऐसे हास्य के साथ बम गिराना. मैं एक बच्चे की तरह रोया. मैं अपने ड्राइवर नारायण जी को साथ ले गया जो बिहार से है और वह ऐसा था जैसे "गांव की याद आ गई". उन एक्टर्स की आंखों में सच्चाई देखी, जिन्हें मैंने पहले कभी नहीं देखा, सभी नए चेहरे रवि किशन का जीवन भर का परफॉर्मेंस, प्रोडक्शन डिजाइन, सिनेमैटोग्राफी और फिर स्नेहल देसाई और टीम द्वारा लेखन. 

Advertisement

आगे उन्होंने लिखा, मुझे भारत में लोगों की ईमानदारी, संवेदनशीलता और सहानुभूति की याद दिला दी, मैं बड़ा हुआ, जिसके बाद अब गायब हो गया है. और यह उतना ही मजेदार है और भावनात्मक होने के साथ-साथ यह ईमानदार भी है. मैं इसके बारे में केवल खुलकर बात कर सकता हूं. फिल्म मेकर और टीम को बधाई. "

Advertisement

आगे उन्होंने फिल्म के एक्टर्स को बधाई देते हुए लिखा, इसे खचाखच भरे घर में देखा और सौभाग्य से हमने घर की सबसे अच्छी सीटें पहले से बुक कर लीं. यह शुद्ध आनंद था. वह लड़का जो दीपक और फूल का किरदार निभाता है और फिर पुष्पा रानी और दादी और दुबे जी का किरदार निभाता है, हर कोई मेरी आंखों में बस गया. इस फिल्म को न चूकें, यह अविस्मरणीय है. म्यूजिक... आह .. मेरा दिन बन गया, लगातार दो शानदार मलयालम फिल्में (मंजुम्मेल बॉयज़ और भ्रमयुगम) देखने के बाद और महसूस किया कि हम हिंदी सिनेमा में ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं और फिर देखा कि किरण ने वास्तव में जाकर यह किया है, जैसे @vidushak ने किया था वायु. यह मेरे लिए भारत में सिनेमा के लिए 2024 की शानदार शुरुआत रही है. धन्यवाद . अविस्मरणीय. बिल्कुल निर्मल फिल्म निर्मल प्रदेश में सेट है. 

Advertisement

बता दें, फिल्म लापता लेडी आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित कॉमडी ड्रामा फिल्म को किरण राव ने डायरेक्ट किया है. जबकि नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव , छाया कदम और रवि किशन अहम रोल में दिख रहे हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh के दौरान सरकार कैसे रखेगी Sanitation और Mass Control का हध्यान, देखिए Command Centre से