इस तरह बना 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का सदाबहार 'कहके लूंगा' गाना, अनुराग कश्यप ने बताई पूरी कहानी

अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग ऑफ वासेपुर' हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में से एक हैं. दो पार्ट में बनी इस फिल्म की कहानी से लेकर गाने तक, लंबे समय तक सुर्खियों में रहे हैं. उन्हीं में से एक गाना 'कहके लूंगा' भी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस तरह बना 'गैंग ऑफ वासेपुर' का सदाबहार गाना 'कहके लूंगा'
नई दिल्ली:

अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में से एक हैं. दो पार्ट में बनी इस फिल्म की कहानी से लेकर गाने तक, लंबे समय तक सुर्खियों में रहे हैं. उन्हीं में से एक गाना 'कहके लूंगा' भी है. इस गाने को अमित तिवारी और स्नेहा खनवलकर ने अपनी शानदार आवाज में गाया था. जबकि 'कहके लूंगा' गाने को पीयूष मिश्रा ने लिखा था. अब अनुराग कश्यप ने खुलासा किया है कि 'कहके लूंगा' गाना कैसे उनके दिमाग में आया और उन्होंने पीयूष मिश्रा को लिखने के लिए दिया.

दरअसल हाल ही में फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की स्टार कास्ट 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे. कपिल शर्मा ने सभी से फिल्म से जुड़े कई किस्से पूछे. इस दौरान 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के निर्देशक अनुराग कश्यप ने बताया है कि 'कहके लूंगा' गाना फिल्म में आया है. उन्होंने कहा, 'स्नेहा को अस्पष्ट उच्चारण गुनगुनाने की आदत है. ऐसे में वह एक दिन गुनगुना रही थी, फिर गुनगुनाते हुए उन्होंने 'कहके लूंगा' की धुन बना दी. इस डमी धुन ने फिल्म में यह गाना आया और डायलॉग बना. फिर मैंने पीयूष से गाना लिखवाया.'

इसके बाद पीयूष मिश्रा कहते हैं, 'पहली बारी में तो मैंने बना कर दिया कि यह क्या गंदे-गंदे गाने लिखवा रहा है तू मुझसे.' सोशल मीडिया पर द कपिल शर्मा शो से जुड़ा यह वीडियो वायरल हो रहा है. बात करें फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर की तो यह फिल्म साल 2012 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, पीयूष मिश्रा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा और हुमा कुरैशी सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे.

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: America vs China | Waqf Bill Protest | Congress CWC Meeting | Repo Rate| RBI | EMI