बेटी की मेहंदी सेरेमनी में नाचते हुए इमोशनल हुए अनुराग कश्यप, यूं लगा लिए गले

बेटी आलिया कश्यप की शादी से अनुराग कश्यप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो मेहंदी में डांस करते हुए इमोशनल होते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेटी की मेहंदी में डांस करते हुए इमोशनल हुए अनुराग कश्यप
नई दिल्ली:

अनुराग कश्यप की पूर्व पत्नी अभिनेत्री कल्कि कोचलिन अनुराग की बेटी आलिया की शादी के समारोह में फिल्म निर्माता से मिलीं. आलिया कश्यप मुंबई में लंबे समय से उनके पार्टनर रहे शेन ग्रेगोइरे के साथ शादी के बंधन में बंध रही हैं. कल्कि अनुराग के साथ एथनिक आउटफिट में नजर आईं. अनुराग को भी समारोह स्थल के बाहर खड़े पैपराजी के साथ कैंडिड मोमेंट का आनंद लेते देखा गया. जब पैपराजी ने उन्हें समारोह स्थल के सामने पोज देने के लिए कहा, तो उन्होंने मजाक में कहा, "अबे यार, होश नहीं है, चार दिन से".

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शेन और आलिया 11 दिसंबर को मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स के बॉम्बे क्लब में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. वे पिछले चार साल से डेट कर रहे हैं. पिछले साल मई में दोनों की सगाई हुई थी जिसके बाद उन्होंने अगस्त 2023 में अपने करीबियों के लिए सगाई की पार्टी रखी.

‘देव डी' और ‘दैट गर्ल इन येलो बूट्स' में अनुराग के साथ काम कर चुकीं कल्कि ने 2011 में निर्देशक के साथ शादी की थी. हालांकि 2015 में दोनों अलग हो गए. कल्कि ने कहा है कि वह और अनुराग तब से अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि तलाक के बाद के शुरुआती कुछ साल मुश्किल भरे थे लेकिन उन्हें एक-दूसरे की जिंदगी के बारे में जानने के लिए कुछ समय अलग रहने की जरूरत थी.

Advertisement
Advertisement

अनुराग की यह दूसरी शादी थी. इससे पहले उन्होंने फिल्म एडिटर आरती बजाज से शादी की थी जिनसे उनकी बेटी आलिया कश्यप हैं. वहीं बी-टाउन की हर पार्टी में दिखाई देने वाले ऑरी भी शादी के समारोह में नजर आए. ऑरी ने अपनी दोस्त और अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की प्री-वेडिंग कॉकटेल से कुछ तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. इसमें उन्हें आलिया के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. तस्‍वीरों में आलिया लाल रंग के लहंगे में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं ऑरी को स्टाइलिश कुर्ते में देखा जा सकता है.

Advertisement

मेहंदी नाइट में अनुराग कश्यप का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अनुराग डांस करते हुए इमोशनल होकर बेटी को गले लगाते दिख रहे हैं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam हमले में जान गंवाने वाले Navy officer Vinay Narwal का अंतिम संस्कार