Aaliyah Kashyap: अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने की सगाई, बॉयफ्रेंड को लिप-लॉक करते हुए शेयर की फोटो

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शेन से सगाई कर ली है. आलिया कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे अपने विदेशी बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने बॉयफ्रेंड से की सगाई
नई दिल्ली:

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं, उससे कहीं ज्यादा उनकी बेटी आलिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं. खासकर आलिया अपनी तस्वीरों को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. पर इस बार आलिया एक खास वजह से खबरों में बनी हुई हैं. दरअसल, आज आलिया ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शेन से सगाई कर ली है. आलिया कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे अपने विदेशी बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ नजर आ रही हैं.

आलिया कश्यप ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई 

आलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हुए खुद इस खुशखबरी को साझा किया. आलिया ने जो पहली तस्वीर शेयर की, उसमें वे शेन के साथ लिप-लॉक करती नजर आईं, जबकि दूसरी तस्वीर में आलिया अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करती दिखीं. फोटो में कपल के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है. आलिया की इन तस्वीरों पर फैन्स भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं. कमेंट सेक्शन में वे भी कपल को सगाई की बधाई दे रहे हैं.

Advertisement

तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया ने एक दिल छू लेने वाला पोस्ट भी लिखा है. वे लिखती हैं, "तो ये हुआ! मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे साथी, मेरे सोलमेट और अब मेरे मंगेतर के लिए! तुम मेरे जीवन का एकमात्र प्रेम हो...थैंक्यू ये दिखाने के लिए बिना शर्त प्यार कैसा होता है..अब मैं अपनी बाकी की सारी लाइफ आपके साथ बिताने के लिए इंतजार नहीं कर सकती, मेरे प्यार...मैं तुम्हें हमेशा और हमेशा के लिए प्यार करती हूं...मंगेतर". बता दें, आलिया को इंस्टाग्राम पर 311K लोग फॉलो करते हैं.

Advertisement

ये भी देखें: ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
TRF के खिलाफ UN में एक्शन लेगा India, खोलेगा काले कारनामों का चिट्ठा | Pahalgam Attack
Topics mentioned in this article