डायरेक्शन छोड़ बना एक्टर, साउथ में मिलने लगे खूब रोल तो छोड़ दिया मुंबई, बॉलीवुड को बता रहा 'टॉक्सिक'

डायरेक्टर से एक्टर बने अनुराग कश्यप ने हाल ही में बताया कि उन्होंने मुंबई छोड़ दिया है. वहीं उन्होंने बॉलीवुड को टॉक्सिक भी बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनुराग कश्यप ने छोड़ा मुंबई
नई दिल्ली:

गैंग्स ऑफ वासेपुर और देव डी के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने हाल ही में साउथ का रुख किया है. अनुराग कश्यप ना सिर्फ साउथ सिनेंमा में काम कर रहे हैं बल्कि अब वह रहने भी साउथ में ही लगे हैं. महाराजा और राइफल क्लब जैसी फिल्मों में विलेन की भूमिका से पहचान बनाने वाले एक्टर अनुराग कश्यम ने कन्फर्म किया है कि वह मुंबई छोड़ चुके हैं और नए शहर में रह रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने लंबे समय से बॉलीवुड के बदलते परिदृश्य पर चिंता व्यक्त करते हुए कहानी कहने की कला की बजाय मुनाफे पर ज्यादा ध्यान देने की आलोचना की है. 

द हिंदू को दिए इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने कहा, 'मैंने मुंबई छोड़ दिया है. मैं फिल्मी लोगों से दूर रहना चाहता हूं. इंडस्ट्री बहुत टॉक्सिक हो गई है. हर कोई अवास्तविक टारगेट का पीछा कर रहे हैं, अगली 500 या 800 करोड़ रुपये की फिल्म बनाने की कोशिश कर रहा है. क्रिएटिव माहौल खत्म हो गया है.'

अनुराग कश्यप ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने नए घर का पहला किराया दे दिया है. हालांकि एक्टर ने अपने नए शहर की जानकारी नहीं दी है. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वह बेंगलुरु शिफ्ट हो गए हैं. अनुराग कश्यप ने मुंबई छोड़ने को लेकर कहा, 'एक शहर सिर्फ इसका स्ट्रक्चर नहीं है, बल्कि इसके लोग भी हैं. और यहां वे आपको नीचे खींचते हैं. सबसे ज्यादा पलायन मध्य पूर्व, ख़ास तौर पर दुबई में हुआ है. अन्य लोग पुर्तगाल, लंदन, जर्मनी और अमेरिका चले गए हैं. और ये मेनस्ट्रीम के फिल्म निर्माता हैं, जिनके बारे में मैं बात कर रहा हूं.'

Advertisement

गौरतलब है कि अनुराग कश्यप ने साल 2024 में आई विजय सेतुपति की महाराजा से विलेन के रोल में पॉपुलेरिटी हासिल की. जबकि इसके बाद राइफल क्लब में उनकी विलेनगिरी ने फैंस का दिल जीता. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ayodhya Terror Attack News: संदिग्ध आतंकी के पकड़े जाने के बाद राम मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा