बिग बॉस 17 में एक ही हफ्ते में तीसरा इविक्शन, नाम सुन लोग कहेंगे- ये है नए साल का तोहफा

Bigg Boss 17 Eviction: बिग बॉस 17 का साल 2023 का आखिरी हफ्ता काफी शॉकिंग होने वाला है क्योंकि एक ही हफ्ते में तीन इविक्शन होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Bigg Boss 17 Third Eviction: एक ही हफ्ते में बिग बॉस में तीसरा इविक्शन
नई दिल्ली:

Bigg Boss 17 Third Eviction:  साल 2023 को टाटा बाय बाय कहने और साल 2024 का वेलकम करने का समय आ गया है. लेकिन बिग बॉस के इस सीजन के फैंस के लिए एक नई शुरुआत होगी क्योंकि कुछ ऐसा होगा कि फैंस को भी शॉक लगेगा. जैसा कि हमने आपको बताया था कि इस हफ्ते एक नहीं दो इविक्शन होंगे. लेकिन अब खबर आई है कि अब एक और कंटेस्टेंट घर से आउट हो गया है, जिसका नाम सुनकर कई लोग खुश तो कई को झटका लगेगा.

दरअसल, द खबरी के अनुसार, अनुराग डोभाल यानी यूके राइडर 007 आखिरकार बाहर हो गया हैं, जो फैसला घर के एक्स कैप्टन मुन्नवर फारूखी,ईशा मालवीय और करेंट कैप्टन औरा ने लिया है. 

अपडेट के अनुसार, औरा ने पहले अभिषेक कुमार, ईशा ने आयशा खान और मुन्नवर ने अनुराग डोभाल का नाम लिया था. लेकिन बाद में तीनों अनुराग डोभाल के नाम पर सहमत हो गए. 

Advertisement

गौरतलब है कि नील भट्ट और रिंकू धवन पहले ही डबल इविक्शन के चलते शो से बाहर हो गए हैं, जो कि दर्शकों के लिए खास शॉकिंग नही था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tariff War: रात 1.30 बजे Donald Trump करेंगे जवाबी टैरिफ का एलान, US पर टिकी दुनिया की नजर