'आशिकी 3' में कार्तिक आर्यन के अपोजिट नजर आएंगी जेनिफर विंगेट? मेकर्स ने उठाया सस्पेंस पर से पर्दा 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट इस फिल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू कर सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आशिकी 3 में नजर आएंगी जेनिफर विंगेट?
नई दिल्ली:

हाल ही में 'आशिकी 3' फिल्म का ऐलान हुआ है, जिसमें मेन लीड में कार्तिक आर्यन दिखाई देंगे. आशिकी 2 के बाद फैन्स आशिकी 3 के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. खबरों की मानें तो फिल्म का निर्देशन अनुराग बासु कर रहे हैं. आशिकी 3 के ऐलान के बाद इस फिल्म में नजर आने वाली फीमेल एक्ट्रेस को लेकर चर्चा तेज हो गई थी. पहले यह खबर सामने आ रही थी कि फिल्म में टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेनिफर विंगेट इस फिल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू कर सकती हैं. हालांकि मेकर्स ने जेनिफर के नाम पर अभी कोई पुष्टि नहीं की है.

वहीं इस खबर पर निर्देशक अनुराग बासु ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. फिल्म में जेनिफर के होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे भी इस तरह की अफवाहें सुन रहे हैं, जो सरासर गलत हैं. उन्होंने कहा, "हम अभी शुरूआती चरण में हैं और इसे बनाने के पहलुओं पर विचार कर रहे हैं". अनुराग बासु ने कहा कि कास्टिंग हो जाने पर ही सभी चीजें साफ हो पाएंगी. इतना ही नहीं, आशिकी 3 के मेकर्स ने भी फिल्म को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया. फिल्म के मेकर्स के मुताबिक, फिल्म में लीड एक्ट्रेस को लेकर उड़ रही अफवाहें गलत हैं. अभी भी एक्ट्रेस की तलाश जारी है. 

Advertisement

बता दें, जेनिफर विंगेट टीवी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत, टैलेंटेड और हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में से एक हैं. जेनिफर कई मशहूर टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. टीवी सीरियल बेहद में उनके नेगेटिव किरदार को काफी पसंद किया गया था. इसके साथ ही बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट जेनिफर को बॉलीवुड फिल्मों में देखा गया है.

Advertisement

VIDEO: ब्रह्मास्त्र स्टार्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुंबई से रवाना

Featured Video Of The Day
Top International Headlines: Florida University Shooting | Russia Ukraine War | Israel Hamas War