फवाद खान ने ऑपरेशन सिंदूर को बताया शर्मनाक तो रुपाली गांगुली को चढ़ा गुस्सा, बोलीं- तुम्हारा हमारी फिल्मों में काम करना शर्मनाक

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने फवाद खान के ट्वीट पर उन्हें आड़े हाथों लिया. सोशल मीडिया यूजर्स भी रुपाली का साथ देते हुए फवाद खान पर नाराजगी जता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रुपाली गांगुली ने फवाद खान पर साधा निशाना
Social Media
नई दिल्ली:

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारत के हमले पर अपनी राय रखी. बुधवार (7 मई) को एक्टर ने अपने एक्स हैंडल पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर की निंदा की और इसे "शर्मनाक हमला" कहा, जिसके बाद उन्हें ऑनलाइन काफी ट्रोल किया गया. फवाद ने ट्विटर पर लिखा,  "इस शर्मनाक हमले में घायल और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैं मृतकों की आत्मा की शांति और आने वाले दिनों में उनके प्रियजनों के लिए शक्ति की प्रार्थना करता हूं." 

उन्होंने लिखा और फिर कहा, "सभी से एक सम्मानजनक अपील. भड़काऊ शब्दों से आग को भड़काना बंद करें. यह निर्दोष लोगों की जान के लायक नहीं है. बेहतर समझ की जीत हो. इंशाअल्लाह. पाकिस्तान जिंदाबाद!"

फवाद का ये रिएक्शन लोगों के गलत लग रहा है. टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, तुम्हारा भारतीय फिल्मों में काम करना भी हमारे लिए शर्मनाक है. रुपाली ने ये ट्वीट 18 घंटे पहले किया (यहां देखें ट्वीट) . रुपाली के इस ट्वीट पर लोग उन्हें खूब सपोर्ट कर रहे हैं. एक ने कहा, बिल्कुल ठीक कहा. एक ने लिखा, बिल्कुल सही कहा और हमारे यहां एक से बढ़कर एक टैलेंटेड एक्टर्स हैं. फिर भी बॉलीवुड को ये पड़ोसी एक्टर्स क्यों चाहिए. फिर ये लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. आखिर उन्होंने साबित कर दिया कि वो कौनसे मुल्क से हैं.

रुपाली गांगुली का ट्वीट

एक ने लिखा, यही वजह है कि इन एक्टर्स को भारत में बैन करना क्यों जरूरी है. लोगों ने इस मामले में वाणी कपूर को भी घसीटा. वाणी और फवाद की एक फिल्म आ रही है जिसका नाम अबीर गुलाल है. इस पर एक लिखा, वाणी कपूर जैसी फ्लॉप और शेमलेस एक्ट्रेस को ऐसा नहीं लगता.

Featured Video Of The Day
Illegal Immigrants in India: बांग्लादेशी घुसपैठिये भी बन गए वोटर? | Mamata Banerjee | Bengal SIR