एक्टर और सिंगर सुधांशु पांडे जल्द ही सोनी सब के शो 'वागले की दुनिया - नई पीढ़ी नए किस्से' में नजर आएंगे. इस नए किरदार में अनुपमा एक्टर रॉकी के अवतार में नजर आएंगे जो एक रॉकस्टार और वंदना (परिवा प्रणति) का पुराना कॉलेज फ्रेंड है. उनके आने से वागले परिवार में हलचल मचने की उम्मीद है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राजेश (सुमीत राघवन) और वंदना के बच्चे एक म्यूजिक कॉन्सर्ट की टिकट पाने में फेल हो जाते हैं. हालांकि एक ट्विस्ट तब सामने आता है जब वंदना बताती है कि परफॉर्म करने वाला कलाकार रॉकी ना केवल उसका पुराना कॉलेज फ्रेंड है बल्कि वह शख्स भी है जिसने एक बार उसे प्रपोज किया था. यह बात राजेश में जलन पैदा करता है.
जब रॉकी वागले परिवार में आता है, तो ड्रामा और भी तेज हो जाता है, अपने रॉकस्टार ऑरा, लंबे बालों और अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी से रॉकी सबका ध्यान खींचता है. वंदना अपने पुराने दोस्त से फिर से मिलकर रोमांचित है, लेकिन राजेश, इन्सिक्योरिटी और मिड लाइफ क्राइसिस के चक्कर में फंसा है.
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, सुधांशु पांडे ने एक बयान में कहा, "मुझे गाना और एक्टिंग करना पसंद है और रॉकी जैसा किरदार निभाने का मौका मिलना कुछ ऐसा है जिससे मैं तुरंत जुड़ गया. वह अट्रैक्टिव, सेल्फ कॉन्फिडेंट है और एक ऐसा ऑरा रखता है जो नैचुरली सबका ध्यान खींचता है. फिर भी मूल रूप से वह एक सिंपल सा इंसान है जो अपनी पुरानी दोस्ती को अहमियत देता है."
उन्होंने आगे कहा, "वागले की दुनिया की पूरी टीम ने गर्मजोशी से स्वागत किया, जिससे यह एक्सपीरियंस और भी मजेदार हो गया. सुमीत और परिवा के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा और इस तरह के मजेदार सेटअप में उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना एक खुशी की बात है." वागले की दुनिया - नई पीढ़ी नए किस्से सोनी सब पर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे टेलीकास्ट होता है.