Anupama Update: अनुपमा ने छोड़ा घर और बसाई नई दुनिया, आने वाले एपिसोड में आएगा ये ट्विस्ट

अनुपमा के नए प्रोमो में फैन्स को अनु का नया सफर देखने को मिलता है. कोठारी हवेली से निकाले जाने के बाद बा-बापूजी और बाकी सभी ने भी अनु से बात करना बंद कर दिया और...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Anupamaa Update: नए एपिसोड में नया ट्विस्ट?
नई दिल्ली:

अनुपमा टीवी सीरियल सबसे ज्यादा टीआरपी पाने वाला शो है. शो की बदौलत रुपाली गांगुली की शोहरत दस गुना बढ़ गई है. अब सभी उन्हें अनु के नाम से जानते हैं. जल्द ही शो में एक और लीप आने वाला है. अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड आर्यन की मौत की वजह से इमोशन्स की भारी खुराक परोस रहे हैं. माही से शादी करने के एक दिन बाद आर्यन की ड्रग ओवरडोज की वजह से मौत हो गई. इसके बाद सभी ने इसका दोष अनुपमा पर मढ़ा. वह काफी इमोशनल हो गई और सभी से दूर चली गई.

अनुपमा के नए प्रोमो में फैन्स को अनु का नया सफर देखने को मिलता है. कोठारी हवेली से निकाले जाने के बाद बा-बापूजी और बाकी सभी ने भी अनु से बात करना बंद कर दिया और उस पर आर्यन की मौत का आरोप लगाया. वह जानती थी कि आर्यन को ड्रग्स की लत थी. लेकिन उसने घरवालों को इसकी जानकारी नहीं दी. यहां तक ​​कि माही और राही ने भी उस पर आरोप लगाए और उससे अपने सारे रिश्ते तोड़ लिए. 

इमोश्नली टूट चुकी अनु सबको छोड़कर मुंबई चली गई. अनुपमा के नए प्रोमो में मुंबई में उसके सफर को दिखाया गया है. वह अकेली रह रही है और अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में बिजी है. उसे अपने छोटे से घर में खाना बनाते हुए देखा जा सकता है. लेकिन क्या उसने खुद को पहले की तरह घर में नजरबंद कर लिया है? ऐसा देखा जा सकता है कि वह दरवाजा खोले बिना ही फूलों का पैकेट उठा लेती है. वह टूटी हुई लेकिन मजबूत दिखाई देती है.

इस बीच राही काफी दुखी है. वह आर्यन की मौत को भूल नहीं पा रही है और उससे उबर नहीं पा रही है. राही और प्रेम की शादी इसलिए मुश्किल में है क्योंकि राही अनु से जुड़ा हुई है. उसने अभी तक अनु को माफ नहीं किया है और इसीलिए वह राही को मुश्किल में डाल रहा है. वह अभी भी अपनी शादी को बर्बाद करने के लिए अपनी मां को दोषी ठहरा रही है. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि प्रेम अब एक बड़ा बिजनेसमैन बन गया है और वह अनु के पेशेवर जीवन में परेशानी पैदा करके उसे सजा देने जा रहा है. शाह भी मुश्किल समय से गुजर रहे हैं. वे आर्थिक रूप से परेशान हैं. यह देखना बाकी है कि लीप के बाद राघव और दूसरे किरदारों का क्या होता है. क्या राघव अभी भी अनु की जिंदगी का हिस्सा रहेगा?
 

Featured Video Of The Day
Manali Flood: मनाली का कलाथ गांव बना टापू, राशन-दवा की किल्लत, तबाही की ताजा तस्वीरें आई सामने