19 की उम्र में दी पहली सुपरहिट, 4 करोड़ की फिल्म ने कमाए थे 73 करोड़, 2025 में बैक टू बैक 6 फिल्मों में आएगी नजर

इस एक्ट्रेस ने 19 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और धूम मचाकर रख दी. पहली फिल्म ने 4 करोड़ के बजट में 73 करोड़ कमाए तो आखिरी रिलीज ने 40 करोड़ के बजट में 135 करोड़ कमाए. 2025 में इसकी छह फिल्में रिलीज होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस एक्ट्रेस की 2025 में रिलीज होंगी 6 फिल्में
नई दिल्ली:

19 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में सिर्फ चार करोड़ के बजट वाली फिल्म से कदम रखा और यादगार परफॉर्मेंस दी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया और लगभग 73 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ये फिल्म इस एक्ट्रेस के करियर की यादगार फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल हो गई. साल 2024 में इसकी 40 करोड़ की एक फिल्म रिलीज हुई और इसने 135 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस तरह कामयाबी की गारंटी बन चुकी ये एक्ट्रेस साल 2025 में बैक टू बैक छह फिल्मों में नजर आएगी. पता है इस एक्ट्रेस का नाम?

हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन की. आज यानी 18 फरवरी को अनुपमा परमेश्वरन का जन्मदिन है और एक्ट्रेस 28 साल की हो गई हैं. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म टिल्लू स्क्वायर (2024) है जो बॉक्स ऑफिस पर खूब कामयाब रही थी. अनुपमा परमेश्वर केरल से हैं और वे तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'प्रेमम' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनका सपोर्टिंग रोल था, लेकिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता मिली.

'प्रेमम' में वे साई पल्लवी और निवीन पॉली के साथ नजर आई थीं. इसके बाद अनुपमा परमेश्वरन ने ए आ (2016), सतामानम भवती (2017), हैलो गुरु प्रेम कोसामे (2018), मनियाराइले अशोकन (2020), कुरुप (2021) और कार्तिकेय 2 (2022) जैसी फिल्मों में काम किया. 

अनुपमा परमेश्वरन ने कॉलेज के दिनों में 'प्रेमम' साइन की थी, और जब फिल्म हिट हुई, तो उन्हें ढेर सारे फिल्म ऑफर मिलने लगे. इसके बाद उन्हें कॉलेज छोड़ना पड़ा. अनुपमा ने 'मनियाराइले अशोकन' फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. अनुपमा परमेश्वरन की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो इनमें परदा, जेएसके ट्रुत ऑलवेज प्रीवेल, पेट डिटेक्टिव, बाइसन, लॉकडाउन और ड्रैगन शामिल हैं. 

Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Mumbai के Gundavali में लगी भीषण आग, Kash Patel FBI के Director बनाए गए