फिल्मों में रही फ्लॉप, टीवी ने बदली तकदीर, आज घर-घर मशहूर है ये बच्ची, लेती है मोटी फीस

फोटो में दिख रही ये बच्ची बिग बॉस के पहले ही सीजन में बतौर कंटेस्टेंट आई थीं. लेकिन ये रियलिटी शो इन्हें खास रास नहीं आया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनुपमा को पहचाना आपने ?
Social Media
नई दिल्ली:

टीवी की अपनी अलग दुनिया है. टीवी शोज घर-घर रोजाना देखे जाते हैं. दिनभर में ढेरों टीवी शो आते हैं और लोग इन्हें देखना नहीं भूलते. कुछ शो और उनके किरदार कुछ इस कदर लोगों के सिर चढ़ जाते हैं कि एक एपिसोड मिस करने पर ऐसा लगता है जैसे कितना कुछ खो दिया और यह सब, तब होता है, जब शो और किरदार दोनों में जान हो. ऐसा ही एक शो है 'अनुपमा' शायद ही कोई होगा जो इस शो के बारे में ना जानता हो. अनुपमा को क्योंकि सास भी कभी बहू थी का मॉडर्न वर्जन बताया जाता है. इस शो की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने दर्शकों पर ऐसा जादू कर दिया है कि मानों सिर्फ उनकी वजह से यह शो चल रहा है.

फिल्मों में हुईं फेल

एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी की वजह से उन्हें देश की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी में भी जगह मिल गई. फोटो में दिख रही ये बच्ची अनुपमा ही है, जिनका फिल्मी करियर एकदम फ्लॉप रहा है. वह फिल्म निर्माता अनिल गांगुली की बेटी हैं. एक्ट्रेस के भाई विजय गांगुली एक फेमस कोरियोग्राफर हैं. विरासत में मिली फिल्मी फैमिली की वजह से वह भी अभिनय की दुनिया में हैं. साल 1985 में रुपाली ने पिता की फिल्म साहेब से अभिनय शुरू किया था. इसके बाद वह दो आंखें बारह हाथ, अंगारा और मेरा यारा मेरा दुश्मन में नजर आईं. लेकिन रुपाली को बड़ा नाम टीवी की दुनिया से मिला. टीवी पर उन्होंने शो सुकन्या से कदम रखा और फिर संजीवनी: ए मेडिकल बून में डॉक्टर सिमरन चोपड़ा का रोल कर छा गईं.
 

सबसे ज्यादा फीस ने वाली एक्ट्रेस

इसके बाद टीवी शो साराभाई वर्सेज साराभाई (2004) से वह खूब पॉपुलर हुईं. एक्ट्रेस के हिट शो में कहानी घर-घर की, विदाई, काव्यांजलि, बा बहू और बेबी, परवरिश: कुछ खट्टी कुछ मीठी शामिल हैं. वह बिग बॉस के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट जा चुकी हैं. एक्ट्रेस की कमाई की बात करें तो वह मोटा पैसा कमा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक एपिसोड के लिए 3 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं. गौरतलब है कि रूपाली गांगुली टीवी की दुनिया में इस वक्त सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं. 

Featured Video Of The Day
Vaishno Devi Yatra Suspended Breaking News: वैष्णो देवी और मचैल माता यात्रा कब तक रहेगी स्थगित?