अनुपम खेर की 'द ग्रेट खली' के साथ फोटो वायरल, फैंस बोले- सर हाइट नहीं उनका मासूम दिल देखिए 

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अनुपम खेर अक्सर न सिर्फ सिनेमा बल्कि अपनी जिंदगी से जुड़े पहलू भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
द ग्रेट खली के साथ अनुपम खेर ने शेयर की तस्वीर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर  सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अनुपम खेर अक्सर न सिर्फ सिनेमा बल्कि अपनी जिंदगी से जुड़े पहलू भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. अनुपम खेर के वीडियोज को फैन्स काफी पसंद भी करते हैं और कमेंट करते हुए अपना प्यार जाहिर करते हैं. इसी के बीच अनुपम खेर ने एक बार फिर कुछ तस्वीरें 'द ग्रेट खली'  के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म "कू" पर शेयर की हैं. तस्वीरों में आप देख सकते है कि अनुपम खेर खली के साथ अपनी हाइट नापते नजर आ रहे हैं. 

फैंस ने किया मजेदार कमेंट 
इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ-साथ अनुपम खेर ने एक मस्ती भरा फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा " मैं सच में इनको मानता हूं,  खली एक सभ्य और विनम्र इंसान है और दिल से अमीर और जुबां से मीठे है" #ProudIndian #ProfessionalWrestler. इसी पर अनुपम खेर के फैन ने कमेंट कर लिखा कि 'सर आप सही कह रहे हो इनकी हाइट पर नहीं इनके मासूम  दिल में देखिये. 

बड़े प्रोजेक्ट पर नजर आएंगे अनुपम खेर
अगर हम अनुपम खेर के वर्क फ्रंट पर बात करें तो अनुपम खेर की फिल्म कश्मीर फाइल्स 26 जनवरी को सिनेमा घरों में दस्तक दे रही है. ये फिल्म बताया जा रहा यही कि  ये एक सच्ची कहानी है, जो कश्मीरी पंडित समुदाय के कश्मीर नरसंहार की पहली पीढ़ी के पीड़ितों के वीडियो इंटरव्यू पर आधारित है. यह कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात का दिल दहला देने वाला नरेटिव है और लोकतंत्र, धर्म, राजनीति और मानवता के बारे में आंखें खोलने वाले तथ्यों पर सवाल उठाता है.

Featured Video Of The Day
Telangana Truck Accident: तेलंगाना के मेडक में ट्रक ने बाइकसवार को कुचला, बाल-बाल बची जान
Topics mentioned in this article