अनुपम खेर ने किया Tweet, बोले- काश इंसान भी नोटों की तरह होते, तो...

एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अनुपम खेर (Anupam Kher) का ट्वीट हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अकसर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय रखते नजर आ जाते हैं. हाल ही में अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है, जिसको लेकर एक बार फिर से वह सुर्खियों में आ गए हैं. इस ट्वीट में अनुपम खेर (Anupam Kher Twitter) ने लिखा, "काश इंसान भी नोटों की तरह होते... रोशनी की तरफ़ करके देख लेते, असली है या नकली..." अनुपम खेर के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

अनुपम खेर (Anupam Kher) के करियर की बात करें तो वह अब तक कई भाषाओं में कुल 500 फिल्मों में नजर आ चुके हैं. कई फिल्मों में एक्टिंग के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. अनुपम खेर अमेरिकन सीरीज 'न्यू एम्सटर्डम (New Amsterdam)' में भी नजर आ रहे हैं. जल्द ही एक्टर एनिमेटिड फिल्म 'कूची कूची होता है' में अपनी आवाज देते नजर आएंगे. यह फिल्म 2021 में रिलीज होगी. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के चुनाव में मंदिर की सफाई करने वाली बुजुर्ग मंतेश का दर्द..