नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनने जा रहे हैं पीएम, तो अनुपम खेर बोले- आपका देश के प्रति प्रेम और लगन से कार्य करना प्रेरणात्मक है

नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें खूब बधाई संदेश मिल रहे हैं. अब बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने कुछ इस तरह अपनी बात कही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनुपम खेर ने पीएम मोदी के लिए किया ट्वीट
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को बहुमत मिला है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. नरेंद्र मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बीच उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देने का सिलसिला जारी है और उनके काम की जमकर तारीफ भी की जा रही है. बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने भी एक्स (ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर पीएम नरेंद्र मोदी के लिए मैसेज दिया है और उनके कार्यों को प्रेरणात्मक बताया है. उन्होंने इस बात पर खुशी जताई है कि पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश का नेतृत्व करने जा रहे हैं. इस तरह उनका यह ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है और इस पर जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं. 

अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'आदरणीय नरेंद्र मोदी जी! देश गार्वित है कि एक बार फिर आप हमारा नेतृत्व करेंगे. पिछले दस सालों में आप भारत को अलग अलग क्षेत्रों में सफलता की चोटियों तक ले गये हैं. आपका देश के प्रति प्रेम और लगन से कार्य करना प्रेरणात्मक है. प्रभु आपको लंबी एवं स्वस्थ आयु प्रदान करे. ताकि अगले पांच सालों में आप राष्ट्र को सशक्ता के साथ सफलता की चरम सीमा तक ले जाने का प्रयत्न करते रहें. नवनिर्वाचित सभी नये सांसदों को मेरी शुभकामनाएं. जय भारत. जय हिन्द.' इस तरह उन्होंने अपनी तरफ से पीएम मोदी और नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई दी है. 

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: संभल हिंसा पर रिपोर्ट में 10 बड़े खुलासे, क्या सिर्फ एक धर्म पर हुआ टारगेट?