अनुपम खेर इस अनोखे हेयर स्टाइल को देख रह गए हैरान, पूछा- ये भाईसाहब सोते कैसे होंगे

अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ एक शख्स नजर आ रहा है, उसका हेयर स्टाइल हैरान कर देने वाला है. इसे लेकर एक्टर ने एक सवाल भी पूछा है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
अनुपम खेर का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक माने जाने वाले अनुपम खेर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. अनुपम खेर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अक्सर फैंस के सामने हर मुद्दे से जुड़ी अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं. मसला फिल्म से जुड़ा हो राजनीति से या फिर समाज से, अनुपम खेर उस हर मुद्दे की गहराई में जाकर बात करना पसंद करते हैं. वैसे तो पिछले दिनों अपनी फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर अनुपम खेर सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन इन दिनों अनुपम का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर रहा है. इस वीडियो में अनुपम खेर ने ऐसे शख्स को ढूंढ लिया है जिसका हेयर स्टाइल पाने की वह सिर्फ कल्पना ही कर सकते हैं.

अनुपम खेर की हेयर स्टाइल से तो हम सभी वाकिफ हैं लेकिन इन दिनों अनुपम खेर के एक वीडियो में उनके साथ खड़े एक शख्स की हेयर स्टाइल देख कर यकीनन आप अपनी नजरें हटा नहीं पाएंगे. दरअसल अनुपम खेर ने अपने कू हैंडल पर एक बेहद मजेदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अनुपम खेर के साथ एक शक्स नजर आ रहा है जिसका हेयर स्टाइल देख कर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. वीडियो लॉस एंजलिस के शॉपिंग मॉल का है, जहां अनुपम खेर की मुलाकात इनसे होती है. इनका नाम सईद है और इनके घने लम्बे बाल देख कर खुद अनुपम खेर हैरानी में पड़ गए. वीडियो की शुरुआत पर अनुपम खेर बता रहे हैं कि, 'सईद की हेयर स्टाइल ऐसी है जिसके बारे में मैं सिर्फ सपना देख सकता हूं'. इसके बाद सईद ने बताया कि इस हेयर स्टाइल के लिए उन्होंने 12 साल की मेहनत की है और इसे रोजाना मेंटेन करने में 45 मिनट का वक्त लगता है. आखिर में अनुपम खेर कहते हैं कि 'मैंने कभी आप जैसे शख्स से मुलाकात नहीं की और मैं उम्मीद करता हूं कि किसी दिन मेरे भी बाल आपकी तरह होंगे'.

फैंस का अनुपम खेर के लिए बेतहाशा प्यार ये बताता है कि सिर्फ बाल होना ही सुंदरता की निशानी नहीं है. हालांकि सोशल मीडिया पर अनुपम खेर का पोस्ट किया हुआ यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, 'एलए में मैं सईद से सुपर मार्केट में मिला. वो बहुत काइंड और सपोर्टिव थे जिसकी वजह से मुझे उनके अनोखे हेयर स्टाइल के बारे में बात करने का मौका मिला. शुरू में मैंने सोचा कि ये एक विग है लेकिन फिर उन्होंने पुष्टि की कि ये उनके अपने बाल हैं. कमाल है दोस्तों, ये भाई साहब सोते कैसे होंगे. सच में कुछ भी हो सकता है'. आखिर में अनुपम खेर ने खुद को बाल्ड और इस शख्स को ब्यूटीफुल बताया. अनोखे हेयर स्टाइल को लेकर हैरान हैं और सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर यह भाई साहब सोते कैसे होंगे.

इसे भी देखें : सितारों से भरा आसमान: नोरा फतेही, श्रुति हासन और अन्य कई

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: मिलावटखोरों से सावधान,कैसे करें पहचान? Fake Mithai | Sweets | Paneer | Festival Season