मसूरी के ट्रैफिक में फंसे अनुपम खेर, तो मांगी बाइक सवार छात्र से मदद, शेयर किया Video

एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में एक्टर ट्रैफिक जाम में फंस गए, जिसके बाद उन्होंने बाइक सवार छात्र से मदद मांगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अनुपम खेर (Anupam Kher) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अकसर अपने फोटो और वीडियो फैन्स के साथ साझा करते नजर आ जाते हैं. फिलहाल एक्टर मसूरी में अपनी अपकमिंग फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)' की शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में जब वह शूटिंग के लिए सेट पर जा रहे थे, तो मसूरी के ट्रैफिक जाम में अनुपम खेर फंस गए. जिसके बाद उन्होंने वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार छात्र से मदद मांगी. इस बात की जानकारी एक्टर ने वीडियो में दी. 


अनुपम खेर (Anupam Kher Video) ने बाइक पर सवार होकर  वीडियो बना रहे हैं. साथ ही कह रहे हैं, "ट्रैफिक जाम में मैं यहां फंस गया, तो मैंने लिफ्ट मांगने का सोचा." जिसके बाद अनुपम खेर बाइक सवार छात्र का नाम पूछते हैं. फिर वह कहते हैं, "हिमांशु मुझे लोकेशन तक लेकर जा रहे हैं. मैं फिलहाल 'द कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग कर रहा हूं. कुछ भी हो सकता है. हम चले जा रहे हैं." 


अनुपम खेर (Anupam Kher Instagram) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "शूटिंग, स्कूचर और मैं. मसूरी बहुत ही ज्यादा भीड़भाड़ वाला इलाका है. यहां का ट्रैफिक कभी-कभी डारवना हो सकता है. और मुझे लोकेशन तक समय पर पहुंचना था. तो मेरे पास स्कूटर पर सवार होने के अलावा कोई रास्ता नहीं था. हिमांशु एक स्थानीय छात्र ने मेरी मदद की. मजा आ गया." अनुपम खेर के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: शिक्षा से लेकर कूड़ा तक..इन मुद्दों पर Anurag Thakur का AAP पर हमला