अनुपम खेर ने अर्जेंटीना की फीफा विश्व कप जीत पर शेयर किया यह खास वीडियो, बोले- अगर मेरे बाल होते

अनुपम खेर ने अर्जेंटीना की फुटबॉल विश्व कप जीत पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक शख्स अपने बालों पर लियोनेल मेस्सी का चेहरा बनवा रहा है. जानें एक्टर को क्या है रंज.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
अर्जेंटीना की जीत पर अनुपम खेर ने यूं जताई खुशी
नई दिल्ली:

फीफा वर्ल्ड कप के सांसें रोक देने वाले फाइन मैच में पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हरा दिया. इस जीत के साथ ही विश्व के जाने माने खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी का फुटबॉल विश्व कप जीतने का ख्वाब भी पूरा हो गया. कतर में हुए इस रोमांचक मैच को अब तक का सर्वश्रेष्ठ मैच तक कहा जा रहा है जिसमें गोल की झड़ी लग गई. इस मैच को लेकर बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां भी लगातार ट्वीट कर रही हैं और अपनी खुशी का इजहार कर रही हैं. बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने भी एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के साथ ही उन्हें एक बात का रंज भी है

अनुपम खेर ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें एक शख्स अपने बालों में मेस्सी का चेहरा बनवाता नजर आ रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए बॉलीवुड एक्टर ने लिखा है, 'अगर मेरे बाल होते, तो कल का मैच देखने के बाद क़सम से मैं भी यही हेयर स्टाइल के बाल कटवाता. मेस्सी बाबा की जय हो.' इस तरह उन्हें इस बात का रंज है कि उनके बाल नहीं हैं, नहीं तो वह भी वैसा ही हेयरस्टाइल बनवाते जैसा वीडियो में यह शख्स बनाता नजर आ रहा है. 

Advertisement

फैन्स अनुपम खेर के इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है, 'लेकिन सच्चाई तो ये है अनुपम सर कि यदि आपके पास बाल होते तो आप ये पोस्ट ही नहीं करते. इसके बजाय किसी दूसरे तरीके से मेस्सी जी का प्रशंसा करते आप.'

Advertisement

वहीं बॉलीवुड राइटर राज सलूजा ने इस वीडियो के हेयर स्टाइलिस्ट पर कमेंट किया है, 'ये बंदा सर कन्फ्यूज्ड है लाइफ में. पेंटर बनना था या हेयर ड्रेसर, अब तक जीवन का उद्देश्य क्लियर नहीं है.'
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: 80 घंटों में हमलावर ने बदले कई रूप, जानिए Mumbai Police ने कैसे दबोचा?