अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो, देशवासियों को दी महत्वपूर्ण सलाह

भारत के पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सटीक सैन्य कार्रवाई को लेकर आम लोगों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी सेना की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

भारत के पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सटीक सैन्य कार्रवाई को लेकर आम लोगों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी सेना की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. इस बीच अभिनेता अनुपम खेर ने देशवासियों से राष्ट्रीय एकता बनाए रखने और सतर्कता बरतने की अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं से बचने और सरकारी निर्देशों का पालन करने की बात कही है. अनुपम खेर ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. खेर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "यह समय एकजुट रहने का, समझदारी दिखाने का और देश के साथ खड़े होने का है. हमारी सेना अपना काम कर रही है. आइए, हम भी अपना फर्ज निभाएं."

वहीं, वीडियो में वह कहते नजर आए, “जय हिंद, दोस्तों. आज भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भारतीय सेना के सहयोग से एक निर्णायक कदम उठाया है. हमारा देश शांतिप्रिय है, लेकिन अब वह आतंकी हमलों का करारा जवाब देना जानता है. वह समय चला गया, जब हम चुप रहते थे. आज भारत बदल चुका है. मैं एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में यह वीडियो बना रहा हूं.” उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ, आत्मरक्षा और न्याय के लिए है.

Advertisement

खेर ने नागरिकों की जिम्मेदारियों पर जोर देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर बिना जांच के कोई वीडियो, फोटो या मैसेज फॉरवर्ड नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे भय और भ्रम फैलता है. उन्होंने सेना के मूवमेंट या संवेदनशील स्थानों की तस्वीरें लेने या शेयर करने से भी लोगों को मना किया. उन्होंने इमरजेंसी सर्विस को बाधित न करने और केवल वास्तविक आपात स्थिति में 100, 101, 102, 108 पर कॉल करने की सलाह दी.

Advertisement

उन्होंने नागरिकों से अफवाहों से दूर रहने, सरकारी घोषणाओं और सत्यापित समाचार सोर्स पर भरोसा करने को कहा. खेर ने सलाह दी कि यदि सरकार की ओर से कर्फ्यू के आदेश मिले, तो तुरंत उनका पालन करें. उन्होंने पानी, भोजन, दवाई, टॉर्च, बैटरी, रेडियो और पहचान पत्र तैयार रखने की बात भी कही.

Advertisement

सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वालों को निकटतम शेल्टर या सुरक्षित क्षेत्र की जानकारी रखने की सलाह देते हुए खेर ने कहा, “एक-दूसरे की मदद करें, विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांगों का ध्यान रखें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत पुलिस या सुरक्षा बलों को सूचित करें. यह एकजुट रहने, समझदारी दिखाने और देश के साथ खड़े होने का समय है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan BIG BREAKING: भारत ने Lahore के Air Defece System को उड़ाया | Indian Amry