किरण खेर नहीं, यह एक्ट्रेस थी अनुपम खेर का पहला प्यार, इन हिट फिल्मों कर चुकी हैं काम

अनुपम खेर हाल में अपने निजी जीवन को लेकर चर्चा में रहे. उन्होंने अपनी पत्नी किरण खेर के बारे में काफी बातें की. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किरण उनका पहला प्यार नहीं है. बल्कि कॉलेज के समय की उनकी खास दोस्त के लिए उनका दिल धड़का था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यह एक्ट्रेस थी अनुपम खेर का पहला प्यार
नई दिल्ली:

अनुपम खेर हाल में अपने निजी जीवन को लेकर चर्चा में रहे. उन्होंने अपनी पत्नी किरण खेर के बारे में काफी बातें की. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किरण उनका पहला प्यार नहीं है. बल्कि कॉलेज के समय की उनकी खास दोस्त के लिए उनका दिल धड़का था और 1979 में दोनों ने शादी भी कर ली थी. उनकी पहली पत्नी का नाम मधुमालती है. हालांकि ये शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली और फिर दोनों अलग हो गए. मधुमालती ने 'संसार', 'क्या हादसा क्या हकीकत', 'हमसफर', 'हसरतें' जैसे ' सीरियल्स में काम किया है. इसके अलावा 'गदर', 'गदर 2', 'दे दे प्यार दे', 'सोनू की टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्मों में भी वह दिख चुकी हैं.

बाद में अनुपम खेर ने किरण खेर से शादी की. किरण की भी यह दूसरी शादी थी.  बॉलीवुड का स्टार कपल अनुपम खेर और किरण खेर की शादी को 40 साल हो चुके हैं. दोनों एक-दूजे संग बड़े प्यार से रहते हैं और दोनों की केमिस्ट्री बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन एक बात का दुख है यह कपल कभी पेरेंट्स नहीं बन सका. हालांकि किरण अपनी पहली शादी से बेटे सिकंदर खेर को जन्म दे चुकी हैं, लेकिन अनुपम खेर को दुख हैं कि वह कभी बायोलॉजिकल पिता नहीं बन सके, लेकिन एक्टर सौतेले बेटे सिकंदर को सगे पिता से भी ज्यादा प्यार देते हैं. एक्टर ने हाल ही में बताया कि उनकी पत्नी किरण उनके बच्चे की मां क्यों नहीं बन सकीं और एक्टर ने अपने अंदरूनी भावनात्मक दुख को भी साझा किया.

क्यों पिता नहीं बन सके अनुपम खेर?
अनुपम ने एक पॉडकास्ट में इसका खुलासा किया. उन्होंने बताया कि किरण इसलिए मां नहीं सकी, क्योंकि वह बच्चा कंसीव नहीं कर पाईं. एक्टर ने आगे बताया जब कंसीव हुआ तो बच्चा बढ़ नहीं रहा था. जब एक्टर से पूछा गया बिना औलाद के खालीपन महसूस नहीं होता ? तो एक्टर ने कहा पहले तो नहीं, लेकिन अब जरूर होता है. एक्टर ने कहा, मैंने बच्चों संग खूब काम किया, मेरे फाउंडेशन ने काम किया, मुझे बच्चों से बहुत प्यार है और बच्चों पर एक शो भी कर चुका हूं'. बता दें, सिकंदर चार साल के थे जब अनुपम-किरण की शादी हुई थी, लेकिन में मन में एक खालीपन रहता है.  

Featured Video Of The Day
Tejashwi Yadav Press Confrerence: चुनाव से पहले तेजस्वी ने जनता से किए बड़े वादे | Bihar Elections