अनुपम खेर ने की मुंबई पुलिस की तारीफ, पूछा ये जज्बा कहां से आता है तो पुलिसकर्मियों से यूं मिला जवाब- देखें Video

अनुपम खेर का एक वीडियो इस समय ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो में वे पुलिसवालो की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. फैंस जमकर इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अनुपम खेर (Anupam Kher) का पुलिसवालों से बातचीत करते हुए वीडिया वायरल
नई दिल्ली:

कोरोना (Corona Virus) ने आम हो या खास हर किसी को प्रभावित किया है. इस मुश्किल समय में फ्रंटलाइन वर्कर्स लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं. ऐसे में एक्टर अनुपम खेर (Anupam kher) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वे मुंबई पुलिस की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने मुंबई पुलिस से उनका हाल जाना और उनसे पूछा कि इस मुश्किल समय में वे कैसे परिस्थिति को हैंडल करते हैं.  अनुपम खेर (Anupam kher Video) का ये वीडियो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स भी लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

दरअसल इन दिनों मुंबई में मौसम बार-बार करवट बदल रहा है. ताऊते तूफान (Tauktae Cyclone) ने कई इलाकों को प्रभावित किया है. बादलों के छँटने पर एक्टर अनुपम खेर मॉर्निंग वॉक पर जैसे ही निकले उन्होंने देखा कि ऐसे मौसम में भी पुलिसवाले लोगों की मदद के लिए खड़े है. एक्टर ने वहां जाकर पुलिसवालों से बातचीत की जिसका वीडियो उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में अनुपम खेर कहते हैं कि "मैं एक छोटी वॉक के लिए बाहर निकला तो मैंने देखा कि पुलिसवाले इस मौसम में भी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. एक्टर ने सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स की तारीफ़ की. उन्होंने आगे कहा- "आप लोगों ने दिन-रात तूफान में और कोरोना वायरस (Covid-19)के दौरान जो काम किया है वह वाकई में प्रशंसनीय है." इससे बाद अनुपम खेर उनसे पूछते हैं कि कैसे आप लोगों को इतनी शक्ति मिलती है ? जिसपर एक पुलिसकर्मी ने कहा "हमने ये वर्दी पहनी है, ये हमारा फर्ज है. हम जितना कर सकते हैं हम उतना जरूर करेंगे."

Advertisement

अनुपम खेर (Anupam kher) आगे पूछते हैं कि "कल बॉम्बे में इतना तूफान था आप लोगों ने एक भी हादसा नहीं होने दिया आपका काम तारीफ के काबिल है." जिसके बाद पुलिसवाले ने उन्हें जवाब दिया कि "जब हम ट्रेनिंग करते हैं हमें कसम दी जाती है कि कुछ भी परेशानी क्यों ना आए लेकिन आपको डरना नहीं है." एक्टर ने अपनी बातों को विराम देते हुए कहा  "सभी अलग-अलग प्रांतों से हैं अलग-अलग शहरों से हैं, लेकिन सभी साथ में जुड़े हैं क्योंकि मकसद एक है और वो है "जय हिंद, जय हो"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत