'तुम लोगों से भी अच्छे लगते हैं पीएम मोदी', अनुपम खेर की मां दुलारी ने बेटों से कहा तो कंगना रनौत ने यूं दिया रिएक्शन

अनुपम खेर की मां दुलारी सोशल मीडिया पर बहुत पसंद की जाती हैं और उनके वीडियोज आते ही वायरल हो जाते हैं. ऐसे में उनकी मां का यह वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो गया, जिसमें वे प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई देती नजर आयीं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अनुपम खेर की मां का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

कल यानी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन था. कल देश के पीएम ने अपना 72वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. वहीं अनुपम खेर की मां दुलारी ने भी पीएम मोदी को बर्थडे विश किया. अनुपम खेर की मां दुलारी सोशल मीडिया पर बहुत पसंद की जाती हैं और उनके वीडियोज आते ही वायरल हो जाते हैं. ऐसे में उनकी मां का यह वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो गया, जिसमें वे प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई देती नजर आयीं.

वायरल हुआ अनुपम खेर की मां का वीडियो 

अनुपम खेर अक्सर अपनी मां के वीडियोज को अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं. ऐसे में एक्टर ने जो लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, उसमें उनकी मां कहती हैं कि पीएम मोदी को हजारों माओं का आशीर्वाद है और मेरा भी आशीर्वाद उनके साथ है. वे कहती हैं, "मैं आज सुबह से उन्हें देख रही हूं कि वो कह रहे हैं कि मैं अपनी मां के पास नहीं जा पाया तो क्या हुआ, मेरे पास हजारों मांओं का आशीर्वाद है". इसके बाद अनुपम खेर के भाई राजू खेर दुलारी से पूछते हैं कि वे आपको क्यों अच्छे लगते हैं?

इस सवाल पर दुलारी कहती हैं, "मुझे नहीं पता कि वो मुझे क्यों अच्छे लगते हैं लेकिन वो तुम लोगों से भी अच्छे लगते हैं. वो है ही अच्छा, उनको बधाई. मेरा दिल करता है कि मैं जरूर उनसे कभी ना कभी मिलूंगी. हैप्पी बर्थडे मोदी साहब". इस वीडियो पर बॉलीवुड सेलेब्स भी रियेक्ट कर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा है, "हमेशा चहरे पर मुस्कराहट ला देती हैं माता जी. भगवान इनको लंबी आयु दें". 

VIDEO: सैफ बहन सोहा संग आए नज़र, दोनों ने एक साथ क्लिक कराई फोटोज

Featured Video Of The Day
Ganesh Chaturthi: Raj Thackeray के घर पहुंचे Uddhav, परिवार संग किया गणपति दर्शन | Maharashtra