अनुपम खेर ने टाइम्स स्क्वायर पर लॉन्च किया फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का पोस्टर

अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसकी चर्चा इन दिनों हर तरफ हो रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तन्वी द ग्रेट का पोस्टर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

अनुपम खेर ने न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर पर अपनी नई फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट' का पोस्टर लॉन्च किया. इस मौके पर फिल्म में लीड रोल निभा रही शुभांगी दत्त भी उनके साथ मौजूद थीं. जैसे ही उन्होंने अपनी पहली फिल्म का पोस्टर वहां बड़ी स्क्रीन पर देखा, वो खुशी से उछल पड़ीं. किसी भी नए एक्टर के लिए ये बहुत बड़ी बात होती है. पहली ही फिल्म और उसका पोस्टर सीधा टाइम्स स्क्वायर पर! और सबसे खास बात ये कि शुभांगी को बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला है.

अनुपम खेर ने वीडियो साझा करते हुए उसे कैप्शन दिया,“कुछ भी हो सकता है”. ये वही लाइन है जो उनके पॉपुलर शो ‘द अनुपम खेर शो' की टैगलाइन थी, जिसमें वो सितारों की ज़िंदगी की कहानियां बताते थे. टाइम स्क्वायर पर पोस्टर लॉन्च से ठीक एक दिन पहले यानी 18 जून को मुंबई में भी सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया गया था.

इस फिल्म में अनुपम खेर, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, करण टेकर, पल्लवी जोशी, ईयन गलैन और शुभांगी दत्त जैसे कई जाने-माने कलाकार नज़र आएंगे. खास बात ये है कि अनुपम खेर इस फिल्म में सिर्फ एक रोल ही नहीं निभा रहे, बल्कि वो इसके डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर भी हैं. 

Advertisement

वैसे ये पहली बार नहीं है जब अनुपम खेर ने डायरेक्शन किया हो — 2002 में भी उन्होंने ‘ओम जय जगदीश' नाम की फिल्म डायरेक्ट की थी, जिसमें अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन और फरदीन खान थे. ‘तन्वी द ग्रेट' एक ऐसी लड़की की कहानी है जो अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mussoorie-Rishikesh से लेकर Nainital जाने वाले ध्यान दें! बिना Registration नहीं मिलेगी Entry