बाइकर्स की रेस में साइकिल लेकर शामिल हुए अनुपम खेर, फिर यूं लगे लड़खड़ाने- देखें Video

इस बार अनुपम खेर ने जो वीडियो पोस्ट किया है, वो कुछ ऐसा है कि उसे देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. फैन्स के बीच तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में अनुपम खेर कुछ ऐसा कर रहे हैं, जिसे देखकर आप भी सोचेंगे कि OMG अनुपम..

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अनुपम खेर का फनी वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड से लेकर अंतरराष्ट्रीय फिल्म जगत में अलग पहचान बनाने वाले एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते है. अनुपम खेर अपनी पोस्ट के जरिये कई बार अपने विचार रखते रखते है, तो कई बार अपने दोस्तों को सोशल मीडिया के जरिये फैन्स से मिलवाते है. लेकिन इस बार अनुपम खेर ने जो वीडियो पोस्ट किया है, वो कुछ ऐसा है कि उसे देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. फैन्स के बीच तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में अनुपम खेर कुछ ऐसा कर रहे हैं, जिसे देखकर आप भी सोचेंगे कि OMG अनुपम..

इंस्टाग्राम पर अनुपम खेर ने इस वीडियो को biker's gang कैप्शन के साथ शेयर किया है, न्यूजर्सी में बनाए गए इस वीडियो में कई बाइकर्स नजर आ रहे है, तो अनुपम खेर साइकिल पर नजर आ रहे है. वीडियो में जहां बाइकर्स के पास हार्ले डेविडसन जैसी पॉवरफुल बाइक्स है तो अनुपम साइकिल पर बैठकर ऐसे एक्सप्रेशन दे रहे है जैसे किसी मुकाबले में बाइकर्स को टक्कर देने तैयारी कर रहे हो. अनुपम खेर के इस वीडियो पर 'omg so funny anupam sir' जैसे कमेंट कर बता रहे है कि इसे देखकर उनकी हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है.

Advertisement

Flim and television institute के चेयरमैन रह चुके अनुपम खेर ने 500 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है. इस शानदार अभिनेता को अभिनय के क्षेत्र में करीब सभी अवॉर्ड्स मिल चुके है. वहीं सोशल मीडिया की बात की जाय तो इंस्टाग्राम पर ही अनुपम के 4.4 मिलियन फॉलोवर्स है. जहां पर अनुपम सरकारी नीतियों, बॉलीवुड, हॉलीवुड, करंट इश्यू पर अपनी राय रखते है. फैन्स को अनुपम की एक्टिंग के साथ ही उनकी साफ बात करने की आदत बहुत पंसद है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India US Trade Deal: America का भारत को सबसे बड़ा तोहफा! ट्रेड डील फाइनल?, अब एक्सपोर्ट होगा डबल!
Topics mentioned in this article