22 साल बाद फिर डायरेक्टर बनने जा रहे हैं अनुपम खेर, इस बार बनाने जा रहे हैं ये खास फिल्म

अनुपम खेर ने अपने जन्मदिन पर अनाउंस किया कि वो एक फिल्म डायरेक्ट करने वाले हैं. इस फिल्म पर वह तीन साल से काम कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दोबारा डायरेक्टर बनने जा रहे हैं अनुपम खेर
नई दिल्ली:

अभिनेता एवं फिल्मकार अनुपम खेर ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह अपनी आगामी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' का निर्देशन करेंगे. अभिनेता ने अपने 69वें जन्मदिन के अवसर पर यह घोषणा की. अनुपम ने 2002 में पहली बार फिल्म 'ॐ जय जगदीश' का निर्देशन किया था. उन्होंने कहा कि 'तन्वी द ग्रेट' संगीत पर आधारित एक फिल्म है जिसकी पटकथा पर वह पिछले तीन वर्ष से काम कर रहे हैं. अनुपम ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "...'तन्वी द ग्रेट'... आज अपने जन्मदिन के अवसर पर मैं गर्व से उस फिल्म के नाम की घोषणा करता हूं, जिसे मैंने निर्देशित करने का फैसला किया है. कुछ कहानियां अपना रास्ता खोज लेती हैं और आपको इसे दुनिया के साथ साझा करने के लिए मजबूर कर देती हैं!"

अभिनेता ने 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, "शुरू करने के बारे में सबसे अच्छा तरीका जो मैंने सोचा, वह यह है कि मैं अपनी मां दुलारी के मंदिर में जाकर उनका आशीर्वाद लूं और मेरे पिता की तस्वीर भी मुझे आशीर्वाद दे. मैं पिछले तीन वर्षों से जुनून, साहस, मासूमियत और खुशी देने वाली इस संगीतमय कहानी पर काम कर रहा हूं."

अनुपम ने कहा कि फिल्म की शूटिंग शुक्रवार से शुरू होगी. उन्होंने कहा, "और अंततः कल महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. जन्मदिन का अवसर, स्वयं को चुनौती देने का सबसे अच्छा दिन है! कृपया मुझे अपना प्यार, शुभकामनाएं और आशीर्वाद भेजें! ॐ नमः शिवाय." अनुपम खेर अपने 40 साल के करियर में 540 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: कुंभ में स्नान, पाप धोने पर Osho ने क्या बताया? | NDTV India