अनुपम खेर ने टाइगर श्रॉफ-वरुण धवन को दिया इतना टफ चैलेंज, Tiger ने कहा- आप जीत गए सर...देखें Video

अनुपम खेर ने टाइगर श्रॉफ और वरुण धवन को एक बड़ा ही मुश्किल चैलेंज दे दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अनुपम खेर ने दिया चैलेंज
नई दिल्ली:

अनुपम खेर एक ऐसे बॉलीवुड अभिनेता हैं, जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं. उनके द्वारा शेयर किये गए पोस्ट उनके फैन्स को खूब पसंद आते हैं. अनुपम खेर कभी सामाजिक संदेश देते हुए तो कभी मजेदार वीडियो शेयर करते हुए भी देखे जाते हैं. इसी क्रम में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने फिल्म जगत के दो बड़े दिग्गजों को एक बड़ा ही कठिन चैलेंज दे दिया है. अनुपम खेर ने इन दोनों को एक ऐसा चैलेंज दिया है, जिसे पूरा करना बहुत मुश्किल का काम है.

टाइगर श्रॉफ और वरुण धवन को दिया चैलेंज

दरअसल हाल ही में सुरेश रैना और विराट कोहली का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें दोनों बैट को अपनी उंगली पर बैलेंस करते दिखे थे. ऐसे में अब अनुपम खेर ने इसे और कठिन बनाते हुए टाइगर श्रॉफ और वरुण धवन को हाथ के पीछे छड़ी को बैलेंस करने का चैलेंज दे दिया है. वीडियो को शेयर करते हुए वे लिखते हैं, ‘मैंने एक वीडियो देखा जिसमें विराट कोहली और सुरेश रैना अपनी उंगली पर बैट को बैलेंस कर रहे थे. मुझे चैलेंजेज बहुत पसंद है, इसलिए मैंने इसे और मुश्किल बनाते हुए वॉकिंग स्टिक से हाथ के पीछे बैलेंस बनाया है. मैं वरुण धवन और टाइगर श्रॉफ से भी यह करने को कहता हूं. चलो अब तुम्हारी बारी. तुम भी ये करके दिखाओ'.

Advertisement

टाइगर श्रॉफ ने किया कमेंट

अभिनेता के इस चैलेंज वाले वीडियो पर कमेंट करते हुए टाइगर श्रॉफ ने पहले ही हार मान ली है. वे कहते हैं, ‘सर आप जीत गए'. जिस पर अनुपम खेर कहते हैं, ‘मेरे बच्चे!! बच के न जाएं!! कर के दिखाओ'. वहीं सुरेश रैना ने लिखा है, ‘सर ये सुपर कूल है. हमसे कहीं ज्यादा एडवांस्ड. मैं भी इसे ट्राई करने वाला हूं'. अनुपम खेर के इस पोस्ट को अब तक 45 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma, Rajpal Yadav के बाद अब Mumbai के School को बम से उड़ाने की धमकी | Breaking News