Anupam Kher ने शिमला की गलियों में लगाए चौके-छक्के तो फैंस ने कहा- Gully Boy...देखें Video

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार अनुपम खेर अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनके द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट आए दिनों सुर्खियों में रहते हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अनुपम खेर (Anupam Kher) का लेटेस्ट वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार अनुपम खेर अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनके द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट आए दिनों सुर्खियों में रहते हैं. अनुपम खेर इन दिनों शिमला ठंडी हवाओं का आनंद लेने पहुंचे हैं. हर बार की तरह इस बार भी वे अपने चाहने वालों के साथ खास मोमेंट शेयर करना नहीं भूले हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जहां वे बैट-बॉल खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो पर फैंस के जमकर रिएक्शन देखे जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अनुपम खेर ने की मुंबई पुलिस की तारीफ, पूछा ये जज्बा कहां से आता है तो पुलिसकर्मियों से यूं मिला जवाब- देखें Video

Advertisement

जी हां, शिमला की खूबसूरत वादियों के बीच अनुपम खेर का यह अंदाज फैंस के दिलों को छू रहा है. एक्टर द्वारा शेयर किये गए वीडियो में देखा जा सकता है कि वे शिमला की गलियों में क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, वे चौके छक्के भी लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. अनुपम खेर के इस वीडियो पर फैंस भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने एक्टर के वीडियो पर कमेंट कर लिखा- 'गली ब्वॉय', वहीं दूसरे यूजर ने भी उनकी तारीफ करते हुए कहा- 'आप इस उम्र में भी काफी फिट हैं'. इस तरह से सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो छा गया है. 

Advertisement
Advertisement

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले दिनों में वे कई बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे और दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे. साल 1984 में महेश भट्ट की फिल्म 'सारांश' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अनुपम खेर आज बॉलीवुड के एक जाने-माने अभिनेता हैं. वे 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है', 'ए वेडनेसडे' जैसी कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाते हुए देखे गए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Virat Kohli की शानदार पारी पर Babul Supriyo ने कही ये बात
Topics mentioned in this article