अनुपम खेर ने सड़क पर गाड़ी रोक बच्चों से की इंग्लिश में बातचीत, इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल

अनुपम खेर के सोशल मीडिया अकाउंट पर अगर नजर डालें तो बच्चों के साथ उनका एक खास रिश्ता नजर आएगा जो किसी को भी भावुक कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कम ही ऐसे एक्टर्स है जो जिंदगी अपने मूल्यों पर जीना पसंद करते हैं. जो सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि समाज में भी खुलकर अपनी भागीदारी देते हैं. उन्हीं एक्टर्स में से एक हैं बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता अनुपम खेर.वो एक ऐसे अभिनेता हैं जो फिल्मों के अलावा देश के मुद्दों पर भी खुलकर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं. यही नहीं अनुपम खेर सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस के साथ अक्सर कम्युनिकेट करते हुए नजर आते हैं. अनुपम खेर के सोशल मीडिया अकाउंट पर अगर नजर डालें तो बच्चों के साथ उनका एक खास रिश्ता नजर आएगा जो किसी को भी भावुक कर सकता है. दरअसल अनुपम खेर को बच्चों से खास अटैचमेंट है जो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर साफ तौर पर देखा जा सकता है. एक बार फिर बच्चों के साथ अनुपम खेर का एक ऐसा ही दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर सुबह का एक बहुत ही प्यारा और जिंदगी से जुड़ा हुआ पल फैंस के साथ शेयर किया. दरअसल अनुपम खेर रोजाना सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं. आज अनुपम जब सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो उन्हें रास्ते में उनके कुछ नन्हे मुन्ने प्यारे दोस्त मिल गए जिनके साथ उन्होंने ढेर सारी बातें की. अनुपम खेर के दोस्तों में दो छोटी बच्चियां और एक छोटा सा बच्चा गाड़ी के पास खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. अनुपम खेर बच्चों से पूछते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उनकी पढ़ाई कैसी चल रही है, चल भी रही है या नहीं. इस पर बच्चे जवाब देते हैं कि पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है. इसके बाद अनुपम खेर बच्चों से इंग्लिश में बात करना शुरू करते हैं जिस पर बच्चे सवालों के जवाब देते हैं और ये कहते हुए दिखाई देते हैं कि वो सेमी इंग्लिश बोल पाते हैं. हालांकि इस पूरी बातचीत में अनुपम खेर नजर तो नहीं आ रहे हैं. वो गाड़ी पर बैठे हुए हैं लेकिन उनकी आवाज सुनाई दे रही है. इसके बाद वो बच्चों से पूछते हैं कि जो उन्होंने रेनकोट और जूते दिए थे वो पहन रहे हो या फेक दिया बच्चे जवाब देते हैं कि हम उन्हें पहनते हैं. आखिर में अनुपम खेर बच्चों से कहते हैं कि तुम लोगों से मिलकर अच्छा लगा, बच्चे भी जवाब देते हैं कि हमें भी आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा अंकल.

Advertisement

बॉलीवुड के इतने बड़े अभिनेता जिस सादगी से इन छोटे बच्चों से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो असल जिंदगी में बहुत अच्छे इंसान हैं. इन बच्चों से अनुपम खेर की मुलाकात सिर्फ आज की नहीं है बल्कि इन बच्चों को वो काफी पहले से जानते आ रहे हैं. कई बार अनुपम खेर ने बच्चों की मदद भी की है. अनुपम खेर के इस स्वीट जेस्चर को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस उनके तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक फैन ने अनुपम खेर के इस वीडियो को देखकर कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'अनुपम खेर आपकी सादगी को नमन', इसके अलावा दूसरे फैन ने लिखा कि, 'इसीलिए हम आपको फॉलो करते हैं क्योंकि आप से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है'. इसके अलावा उनकी एक फैन ने लिखा, 'आप स्वीटहार्ट हैं और एक बहुत अच्छे इंसान भी हैं'.

Advertisement

Chhorii Movie Review: जानें कैसी है Nushrratt Bharuccha की Horror Movie

Featured Video Of The Day
Bollywood के अभिनेताओं पर हमले के पीछे कोई बड़ी साजिश है या किसी सिरफिरे की बंदरघुड़की है?