अनुपम खेर ने 'तन्वी द ग्रेट' के प्रीमियर पर मां दुलारी पर लुटाया प्यार, फैंस का दिल जीत रहा ये क्यूट वीडियो

बीते दिनों मुंबई में फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का ग्रैंड प्रीमियर आयोजित किया गया, जहां बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां शिरकत करती नजर आईं. इस खास मौके पर दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अपनी मां दुलारी खेर के साथ पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तन्वी द ग्रेट के प्रीमियर पर अनुपम खेर ने मां पर लुटाया प्यार
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुंबई में फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के ग्रैंड प्रीमियर में बॉलीवुड की कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं.
  • अनुपम खेर अपनी मां दुलारी खेर के साथ प्रीमियर में पहुंचे.
  • दुलारी खेर सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और उनके वीडियो फैंस के बीच खूब वायरल होते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बीते दिनों मुंबई में फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट' का ग्रैंड प्रीमियर आयोजित किया गया, जहां बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां शिरकत करती नजर आईं. इस खास मौके पर दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अपनी मां दुलारी खेर के साथ पहुंचे, जो हमेशा की तरह सभी का दिल जीतने में कामयाब रहीं. रेड कार्पेट पर अनुपम खेर अपनी मां के प्रति स्नेह जताते नज़र आए. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मां के आशीर्वाद के बिना मेरी कोई भी खुशी अधूरी है. आपको बता दें कि अनुपम खेर की मां दुलारी सोशल मीडिया पर लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. उनके वीडियोज खूब वायरल होते हैं, जिस पर फैंस भर-भर कर प्यार लुटाते हैं.

युवा लड़की की कहानी है 'तन्वी द ग्रेट'

फिल्म की बात करें तो ‘तन्वी द ग्रेट' एक प्रेरणादायक ड्रामा है, जो एक युवा लड़की तन्वी की कहानी को बयां करती है, जो अपने सपनों को सच करने के लिए सामाजिक बंदिशों से लड़ती है. यह फिल्म साहस, आत्म-विश्वास और संघर्ष की भावना का प्रतीक मानी जा रही है. फिल्म को समीक्षकों से अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं और दर्शकों के बीच भी उत्सुकता बनी हुई है.

Advertisement

बदली-बदली लगीं किरण खेर 

Advertisement

इस इवेंट की एक और बड़ी चर्चा बनी अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर की मौजूदगी. हालांकि वह हमेशा की तरह ग्रेसफुल लगीं, लेकिन कई लोगों ने उनकी बदली-बदली सी शक्ल को लेकर चिंता जताई. सोशल मीडिया पर फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा, "क्या किरण जी की तबीयत ठीक है?". कुछ ने यह भी नोट किया कि उनका वजन पहले से ज्यादा लग रहा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pune में Drugs तस्करी के आरोप में MBBS Doctor गिरफ्तार | News Headquarter
Topics mentioned in this article